रविशंकर प्रसाद ने NIA टीम पर हुए हमले को लेकर बंगाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-ये पहली बार नहीं हुआ है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2192536

रविशंकर प्रसाद ने NIA टीम पर हुए हमले को लेकर बंगाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-ये पहली बार नहीं हुआ है

Bihar News in Hindi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पूर्ब मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की शनिवार को आलोचना की.

(फाइल फोटो)

Patna: Bihar News in Hindi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पूर्ब मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की शनिवार को आलोचना की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे पहले राज्य के संदेशखालि इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला किया गया था. एनआईए की टीम पर कथित तौर पर तब हमला किया गया था जब टीम भूपतिनगर में 2022 में हुए विस्फोट मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने गई थी. 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही थी ये बात 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रामीणों का बचाव करते हुए यह दावा किया कि एनआईए के अधिकारी '2022 में पटाखों में विस्फोट' की एक घटना को लेकर पूर्ब मेदिनीपुर जिले में तड़के कई घरों में घुस गए थे और आत्मरक्षा के रूप में ग्रामीणों ने एनआईए की टीम पर यह हमला किया. भाजपा नेता ने कहा, 'यह एनआईए को तय करना है कि कहां और कब छापेमारी करनी है. और ममता बनर्जी क्यों चाहती हैं कि पुलिस को सूचित किया जाए? ताकि उनकी तृणमूल कांग्रेस के गुंडे सतर्क हो जाएं और उन्हें भागने दिया जाए? '

 उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं है कि टीएमसी के गुर्गों द्वारा केंद्रीय एजेंसियों पर हमला किया गया है. संदेशखालि में, जहां महिलाओं के यौन शोषण ने अदालत तक का ध्यान खींचा, ईडी अधिकारियों की पिटाई की गई. यह साफ है कि पश्चिम बंगाल में गुंडों और आतंकवादियों को खुली छूट दे दी गई है.' प्रसाद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसके घोषणापत्र से पता चलता है कि पार्टी के पास देश के विकास के लिए कोई रूपरेखा नहीं है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोगों ने कांग्रेस के साथ-साथ उसके नेता राहुल गांधी को भी गंभीरता से लेना छोड़ दिया है.' 

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रसाद ने कहा, 'मैं अभी भी यह जानने को उत्सुक हूं कि मेरे खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा. विपक्ष अपना उम्मीदवार तक तय करने में असमर्थ दिख रहा है. किसी भी स्थिति में, मुझे न केवल अपनी बल्कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत का भरोसा है.' 

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news