बिहार की राजनीति में बवाल, ललन सिंह ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 243 सीटों पर करें तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1281232

बिहार की राजनीति में बवाल, ललन सिंह ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 243 सीटों पर करें तैयारी

बिहार की राजनीति में बयानों का दौर जारी है. एक तरफ विपक्ष गठबंधन सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार में बैठे दलों के बीच भी सियासी बयानबाजी चरम पर है. भाजपा और जदयू के नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान देते रहते हैं. ऐसे में यह सोचनीय विषय है कि क्या बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक है?

(फाइल फोटो)

जहानाबाद : बिहार की राजनीति में बयानों का दौर जारी है. एक तरफ विपक्ष गठबंधन सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार में बैठे दलों के बीच भी सियासी बयानबाजी चरम पर है. भाजपा और जदयू के नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयान देते रहते हैं. ऐसे में यह सोचनीय विषय है कि क्या बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक है? क्या भाजपा और जदयू में खींचतान चल रही है? क्या ललन सिंह और आरसीपी के बीच कोई जोर आजमाइश चल रही है?

ललन सिंह बोले जेपी नड्डा और अमित शाह से पटना में मुलाकात का क्या मतलब 
इन सारे सवालों का जवाब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने जहानाबाद में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद पत्रकारों को दी. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे पटना में जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलेंगे तो उन्होंने कहा वह अपनी पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे हैं. वह पार्टी का कार्यक्रम करके जायेंगे.  दिल्ली में संसद सत्र में तो रोज हमलोगों की मुलाकात होती रहती है. पटना में मुलाकात का क्या मतलब है.

ललन सिंह बोले भाजपा दो सौ नहीं बल्कि 243 सीटों पर करे तैयारी 
पत्रकारों ने जब पूछा कि गठबंधन में सब ठीक-ठाक है? तो उन्होंने कहा कि अभी तक तो सब ठीक-ठाक है, कहां आपको गड़बड़ी दिख रही है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दो सौ सीट नहीं बल्कि 243 सीटों पर अपनी तैयारी करे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

नीतीश कुमार ही गठबंधन के सर्वमान्य नेता 
उन्होंने कहा कि हर संगठन को सभी सीटों पर तैयारी करने का अधिकार है. वहीं उन्होंने ने आरसीपी सिन्हा के काफिले में लगाये गए नारे बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो पर कहा कि देखिये ये जनता दल यूनाइटेड है और जनता दल यूनाईटेड में एक ही नेता है वो सर्वमान्य है नीतीश कुमार. यहां मुख्यमंत्री की वैकेंसी कहां है. जहां तक जनता दल यूनाइटेड का सवाल है, नीतीश कुमार सीएम हैं और हमें इस बात का गर्व है कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. 

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर हंगामा, झारखंड में राजनीतिक घमासान तेज

आरसीपी सिंह के समर्थन में नारे के संबंध में ललन सिंह ने कहा कि 15 करोड़ की आबादी में 100-200 लोग क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब नहीं है. आरसीपी सिंह के उस बयान पर जब पत्रकारों ने कहा वे खुद को नालन्दा का और नीतीश कुमार को बख्तियारपुर का बता रहे हैं तो उन्होंने कहा छोड़िये इन बातों से इसका कोई मतलब है. 

Trending news