Prashant Kishor on Tejashwi Yadav: प्रशांत किशोर ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. पहले वे तेजस्वी यादव को नौंवी फेल कहते रहे हैं और अब प्रशांत किशोर का कहना है कि विकास के मुद्दे पर तेजस्वी यादव से क्या बात की जाए.
Trending Photos
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर कहा, उन्हें विकास की कितनी समझ है और उनके बयानों पर टिप्पणी करना कितना प्रासंगिक है, यह विचारणीय है. प्रशांत किशोर ने कहा, तेजस्वी यादव जब जाति की बात करते हैं, तो उस पर टिप्पणी की जा सकती है. रंगदारी, बालू माफिया, शराब माफिया पर बात करें, तो भी टिप्पणी की जा सकती है. अपराध पर बात करें, तो भी चर्चा हो सकती है, लेकिन जब तेजस्वी यादव विकास के मॉडल पर चर्चा करते हैं, तो यह हास्यास्पद लगता है.
READ ALSO: चिराग ने रामविलास पासवान के लिए मांगा भारत रत्न, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात
प्रशांत किशोर ने कहा, जो 15 साल तक शासन में रहे और जिन्हें यह भी नहीं पता कि जीडीपी क्या है और जीडीपी ग्रोथ क्या होती है, वे आज विकास पर चर्चा कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना व्यर्थ है.
तेजस्वी यादव के अपराध पर दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, छह महीने पहले तक जब तेजस्वी यादव खुद उपमुख्यमंत्री थे, तब उन्हें बिहार स्विट्जरलैंड जैसा दिख रहा था और अब छह महीने बाद उन्हें बिहार कत्लखाना नजर आ रहा है.
READ ALSO: नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? JDU नेता की मांग का चिराग ने भी किया समर्थन
प्रशांत किशोर ने कहा, यदि नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में शामिल हो जाएं, तो उन्हें बिहार फिर से बेहतरीन दिखाई देने लगेगा.