मेरे टोकने के बाद पीएम ने रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया: तेजस्वी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2189554

मेरे टोकने के बाद पीएम ने रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया: तेजस्वी

Tejashwi yadav: तेजस्वी यादव बिहार में पीएम मोदी के रैली के बाद कहा कि मेरे टोकने के बाद रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया गया.

तेजस्वी यादव(फाइल यादव)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके द्वारा टोके जाने के बाद अपनी रैली (बिहार के जमुई में) में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया. यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला. आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं, प्रधानमंत्री जी ने आज की रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया. आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे. जय हिन्द, जय बिहार.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जमुई संसदीय क्षेत्र में एक रैली के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत किए जाने से पहले आज सुबह यादव ने राजग में राजनीतिक घरानों से शामिल राजनेताओं की एक सूची जारी करते हुए उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में ‘‘इस परिवारवाद’’ का भी जिक्र करेंगे.

यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण के चुनाव वाली चार सीट के लिए प्रचार करने आएंगे. चारों सीट पर सौ प्रतिशत परिवारवादी उम्मीदवार हैं. इनमें से दो उम्मीदवार कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के हैं तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी भाजपा के है.’’ यादव ने अपने पोस्ट में राजग के उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा, ‘‘जमुई से अरुण भारती पूर्व विधान पार्षद ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवगंत रामविलास पासवान के दामाद एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद के जीजा जी हैं. औरंगाबाद से सांसद (भाजपा उम्मीदवार) सुशील कुमार सिंह पूर्व सांसद राम नरेश सिंह के बेटे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘गया से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हैं. वह बिहार के मंत्री व एमएलसी संतोष सुमन के पिता तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की विधायक सास ज्योति देवी के समधी हैं. नवादा से विवेक ठाकुर भाजपा उम्मीदवार हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद सीपी ठाकुर के बेटे हैं. अभी तक घोषित उम्मीदवारों में कुछ अन्य भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार हैं. आशा है प्रधानमंत्री जी इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे.‘‘

इनपुट- भाषा

इनपुट- Bihar News: बच्चा चोरी के आरोप में महिला की बेरहमी से पिटाई, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बचाई जान

Trending news