Bihar News: महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा हमला किया बोले साल भर से सरकार राजद और जदयू मिलकर चला रहे हैं. सरकार बनने से पहले राजद के राजकुमार लोगों को झांसा देते थे कि सरकार मैं आते ही पहली कैबिनेट से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. साल भर में तो कितनी कैबिनेट की बैठक हो गई कहां गया वह वादा सब हवा-हवाई अब साबित हो चुका है.
Trending Photos
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में राहुल गांधी के द्वारा कही गई बातों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की राहुल गांधी जी अभी मैच्योर नहीं हुए हैं उनके सलाहकार ने उनको जो लिखकर दिया वह उसके हिसाब से बोल रहे हैं जनता सारी चीजों को देख रही है और परिपक्वता के कारण अनाप-शनाप वक्तव्य देते है. अनाप-शनाप वक्तव्य को देकर चाहेंगे देश की जनता को अट्रैक्ट करना यह कहां से संभव है.
लालू यादव द्वारा NDA के ऊपर दिए गए पोस्ट पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लालू को किसी बात से मतलब है. उनको तो इस बात से मतलब है कि उनका बेटा कैसे मुख्यमंत्री बन जाए वह अलग बात है कि वह बीच में कुछ कुछ बोलते रहते हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोप पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीधा-सीधा कोई आप पर आरोप लगा रहा है तो इसका जवाब जदयू के लोग को देना चाहिए फंडिंग जो कुछ भी हुआ वैद्य तरीके से हुआ या अवैध तरीके से हुआ यह बताना चाहिए हमने भी देखा है ऑन रिकॉर्ड यह बात है संसद भवन की कार्रवाई में यह बात है.
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की हम कितने सीटों पर लड़ेंगे यह गठबंधन में बातचीत फाइनल होगी और अंतिम रूप से जो तय होगा. हम बताएंगे अभी कुछ तय नहीं है इसलिए बताना संभव नहीं है. महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा हमला किया बोले साल भर से सरकार राजद और जदयू मिलकर चला रहे हैं. सरकार बनने से पहले राजद के राजकुमार लोगों को झांसा देते थे कि सरकार मैं आते ही पहली कैबिनेट से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. साल भर में तो कितनी कैबिनेट की बैठक हो गई कहां गया वह वादा सब हवा-हवाई अब साबित हो चुका है राजद के रहते लॉ एंड आर्डर ठीक हो जाए यह तो एक दूसरे का उल्टा है ना आरजेडी जहां होगा वहां लॉ एंड ऑर्डर हो ही नहीं सकता है.
साथ ही कहा कि जब से राजद के साथ बिहार में सरकार बनी है उसे वक्त से बिहार में देख रहे हैं छोटी बच्चियों के साथ किस तरह से बलात्कार की घटनाएं लगभग हर जगह हो रही है हत्या की घटना हो रही है लूट की घटना हो रहीसुशासन के नाम पर मजाक चल रहा है साल भर में जनता ने देख लिया कि आरजेडी वाले बदलने वाले नहीं हैं नीतीश कुमार ने आरजेडी के सामने घुटना टेक दिया है.
CM नीतीश कुमार 73 साल वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा यह बयान सुनकर मुझे दुख हुआ राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार अब लगभग समाप्त है यह बात ठीक है राजनीति में उनका कुछ नहीं बचा है उनकी पार्टी पूरी तरह से समाप्त है यह बात भी ठीक है. लेकिन एक व्यक्ति के रुप में अब जिस तरह से उन्होंने कहा, राजद के दबाव में घबराहट में किस रूप में कहा लेकिन मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं से कुछ अंदर की चीज है जो उन्हें प्रवाहित कर रही है.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 2023: इस राशि वालों को अचानक धन लाभ तो इनको अचानक होगी धनहानि