Aaj ka rashifal: मिथुन राशि वालों को अविवाहित को विवाह के प्रस्ताव आ सकते है. परिवार के साथ समय व्यतित करोगे. दाम्पत्य जीवन मे खुशी भरे पल बिताओगे. कन्या राशि वालों की धर्म कर्म के कामों में रूची बडेगी,धन सम्बंधित गुप्त चिंताये आपको लगी रहेगी.
Trending Photos
पटना : Horoscope Today: राशिफल में आपका भविष्य है. बस जरूरी है आप इसको पहचानें. आज बुधवार का दिन किस जातक के लिए कैसा रहेगा हम आपकों बता देते हैं. सबसे पहले मेष राशि वालों को बता दें कि आज आपका मन परेशान रहने वाला है. नौकरी या फिर व्यापार में वाद विवाद पनप सकता है. वहीं कर्क राशि वालों को बता दें कि आज आपका रुझा अध्यात्म की तरफ बड़ेगा.
ये भी पढ़िए- Relationship Tips: बेजान पड़ी लाइफ में लव और रोमांस की डालें चाशनी, फिर देखिए जिंदगी में कैसे घुलती है मिठास
मेष
आज आपका मन परेशान रहेगा. नौकरी/व्यापार में आज किसी से वाद विवाद पनप सकता है. गुस्से में आकर कोई फैसला न लें. दाम्पत्य जीवन में आपसी मतभेद बनेगा. आज का दिन आपके बनते बनते काम बिगड़ जायेंगे.
उपाय:- लाल वस्त्र धारण ना करें.
वृष
आज का दिन आपका मेहनत भरा रहेगा. आज कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है. अचानक धन हानि के योग बन रहें है, स्वास्थ्य आज आपका कमजोर रहेगा, परिवार में बुजुर्गों के कारण आज आप चिंतित रहेंगे.
उपाय:- आज शिवजी की अराधना करें.
मिथुन
आज का दिन आपको अचानक धन लाभ होने के योग है. कोई पुराना दोस्त ओर पुराना बंधु आपको आज मिलने आ सकता है,अविवाहित को विवाह के प्रस्ताव आ सकते है. परिवार के साथ समय व्यतित करोगे. दाम्पत्य जीवन मे खुशी भरे पल बिताओगे.
उपाय:- आज गाय माता को रोटी खिलाये
कर्क
आज का दिन आपका लिए मिला जुला जाने वाला है,कोई परेशनी ना होते हुए भी आप अपने आपको परेशान मेहसूस करेंगे. आज आपका रुझान अध्यात्म की ओर बड़ेगा. आज आप पैसे लेन देन से बचें,धन हानी के योग हैं, चोट आपको आज लग सकती है.
उपाय:- दुध से बनी मिठाई बच्चो को दे.
सिंह
आज आप अपने आप को थका और असहाय महसूस करेंगे.धन आज आपके पास नहीं टिकेगा,अपनी सेहत का ख्याल रखें, अकेलापन आज आप महसूस करेंगे. बिना वजह मान सम्मान की हानि उठानी पड़ सकती है. गैर जरूरी चीजों पर भी खर्च हो सकता है.
उपाय:- आज शिवजी की अराधना करें
कन्या
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. भाग्य का सितारा आज मजबूत रहेगा, आज का दिन सुख सुविधायों को बड़ाने वाला है. धर्म कर्म के कामों में रूची बडेगी,धन सम्बंधित गुप्त चिंताये आपको लगी रहेगी.
उपाय:- देवी दूर्गा की पूजा करें.
तुला
आज का दिन थोड़ा आपका मन उदास रहेगा, परेशान होने के बाद भी आप खुद को शांत करने की कोशिश करेंगे, धन की कमी के साथ साथ आपको मन में कोई बात य़ा कोई चिन्ता लगी रहेगी जिस से आप के स्वभाव में उदासी रहेगी, आज का दिन आपके लिए अनुकुल नहीं है.
उपाय:- माँ लक्षमी की उपासना करें.
वृश्चिक
आज ज़िम्मेदारियों का बोझ बड़ेगा जिस कारण आपको मानसिक तनाव बड़ेगा. कोई आपसे कड़वे शब्दों का प्रयोग कर आपका मूड खराब कर सकता है. पड़ोसी आज आपको तंग कर सकते है, आज आप अपने आप को थका और असहाय मेहसुस करेंगे, धन आज आपके पास नही टिकेगा,आज दिमाग पर दबाव बड़ेगा.
उपाय:- आज आप ॐ हानुमते नम का पाठ करें
धनु
आज आपको किसी तरह की मन पसंद चीज मिल सकती है. आज मन थोड़ा शांत रहेगा, घर परिवार में माहौल खुशी का होगा. धन सम्बंधित चिंता तो है ही पर किसी छोटी बात पर बड़ी खुशी मिलेगी. धन लाभ के लिए भी आज का दिन अच्छा है, घर का माहौल अच्छा रहेगा. आप व्यर्थ की चिंता ना करें.
उपाय:- भगवान विष्णु को पिल्ले फूल चाडाये
मकर
आज का दिन गुस्से पर काबू करें वरना माहौल तनावपूर्ण हो सकता है,आज आप अपने आप पर ज्यादा मेहनत करने का दबाव ना ड़ालें स्वास्थ्य को हानि हो सकती है, आपका जिद्दी स्वभाव आपके प्रती आपके जीवनसाथी की नारजगी का कारण बनेगा,आज भाग्य साथ नही देगा,आर्थिक स्तिथी आज अच्छी नहीं रहेगी.
उपाय:- .दूर्गा चालिसा का पाठ करें.
कुम्भ
आज का दिन बिना किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा,चाहते हुए भी आप अपने मन की बात किसी को नहीं कहोगे. धन संबंधित चिंता आज आपको लगी रहेगी,आस पड़ोस के लोग आज आपको परेशान कर काम मे व्यवधान ड़ालेंगे.
उपाय:- पिपल पर जल चड़ाए
मीन
आज का दिन सनतान की तरफ से खुश्खबरी मिल सकती है,मन प्रसन्न रहेगा,घुमने फिरने के योग बन रहे है कोई पुराना मित्र आज आपसे मिलने आ सकता है,शुभ समाचार मिलेगा,बुजुर्गो से आशीर्वाद और स्नेह आज आपको मिलेगा,आपकी प्रशंसा होगी.
उपाय:- भगवान विष्णु की अराधना करें
इनपुट- राजा सचदेवा (ज्योतिष)
ये भी पढ़िए- Astrology: आपकी कुंडली का यह विशेष योग प्रबल हो गया तो समझो हो गई दुनिया मुट्ठी में