Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने लालू यादव, नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. विजय सिन्हा ने कहा की लालू यादव और नीतीश कुमार ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. यह राहुल गांधी को समझ में ही नहीं आया. नीतीश, लालू मेवा खाने वाले लोग हैं. राहुल गांधी को पप्पू बनाकर अपने अप्पू को आगे बढ़ाएंगे और मेवा खाएंगे. बिहार की जनता यह होने नहीं देगी. यह लोग मक्खन बाज लोग हैं. यह लोग बोलने की रोटी खाते हैं. इन लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है अब यह देश को बर्बाद करने में लगे हैं.
वहीं इस पर पलटवार करते हुए आरजेडी की प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा इंटायर पॉलिटिकल साइंस मैं डिग्री लेने वाले लोगों का दिया गया यह कुकृत्य भरा बयान है. जिन लोगों के पास डिग्रियों का प्रमाण नहीं है उन लोगों के द्वारा दिया गया यह बयान लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर दिया गया है. देश और राष्ट्र को बचाने की मुहिम मैं तमाम विपक्षी दलों की एकजुटता को देखकर बीजेपी मानसिक दिवालियापन की शिकार हो गई है. बीजेपी के नेता पागल हो गए है. अप्पू,पप्पू कहते हैं बल्कि यो लोग लफर गंजू बने हुए हैं. बीजेपी को जीरो बटा सन्नाटा मिलेगा और यह नेता गंगा के घाट पर जाकर रोने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- लगातार क्यों हो रहा 'सिल्क सिटी' में धमाका? फिर एक बम फटा, 1 की मौत तीन घायल
इस पर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की राहुल गांधी और उनके परिवार से लालू यादव और नीतीश कुमार का बहुत पुराना और परिवारिक संबंध हैं और इन बातों से बीजेपी के नेताओं को जलन होती है. विजय सिन्हा मानसिक और राजनीतिक रूप से दिवालिये हो गये हैं. विजय सिन्हा को सोचना चाहिए कि लॉलीपॉप उनको मिलेगा या सम्राट चौधरी को या बीच से नित्यानंद राय उठाने के चक्कर में तो नहीं हैं. बिहार के बीजेपी नेताओं में बुद्धि का जबरदस्त अभाव है.
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता महागठबंधन की मीटिंग की सफलता से बीजेपी के विजय सिन्हा क्या उनके आका जो दोनों हैं बड़े मियां छोटे मियां हैं दोनों घबरा गए हैं. यहां महागठबंधन के बैठक हो रही थी और वह अमेरिका चले गए थे, कसरत करने. हम उन्हें देश में कसरत कराएंगे. देश की जनता गप्पू से निजात चाहती है, जुमलेबाज से भारत को छुटकारा ऐसे ही मिलेगा.
(Report- RUPENDRA SHRIWASTVA)