जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी की तरह वो भी यूपी से चुनावी ताल ठोकेंगे. अखिलेश यादव उनके लिए सुरक्षित सीट खोज रहे हैं.
Trending Photos
Nitish kumar will contest from UP: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को घेरने की कवायद तेज कर दी है. वे इन दिनों विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं. इस बीच सियासी गलियारे में नीतीश कुमार की सीट को लेकर ही काफी चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार यूपी की किसी सीट से भी चुनाव लड़ने का विचार कर रहे हैं. समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही उनको यूपी आने का न्योता दे चुके हैं.
जेडीयू का मानना है कि राष्ट्रीय छवि बनाने के लिए पार्टी को राज्य से बाहर निकलना होगा. यूपी में अपनी सियासी ताकत को आजमाने के लिए जेडीयू ने निकाय चुनाव में हिस्सा लिया है. पार्टी का यह कदम आधार स्तर पर वोट बैंक तैयार करने की कोशिश है. नीतीश यदि यूपी से ताल ठोंकते हैं तो ये बेहद जरूरी है कि पार्टी की पैठ निकाय स्तर पर मजबूत रहे. जानकारी के मुताबिक यूपी निकाय चुनाव से नीतीश का भविष्य तय होगा. यदि पार्टी ने थोड़ा सा भी अच्छा प्रदर्शन किया तो 2024 में नीतीश यूपी से ताल ठोंकते दिखाई देंगे.
यूपी से ताल ठोंकनी क्यों जरूरी?
दरअसल, बिहार में 40 सीटें हैं, इसमें भी महागठबंधन की भीड़ में उन्हें ज्यादा से ज्यादा 16 सीटें ही मिलने के आसार समझ आ रहे हैं. पीएम बनने के लिए नीतीश को ज्यादा से ज्यादा सीटें चाहिए. इसलिए उनकी पार्टी बिहार के बाहर भी संभावनाएं खोज रही है. दूसरा बड़ा कारण है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां बीजेपी के सामने विपक्ष काफी कमजोर पड़ चुका है. मोदी को सत्ता से बाहर बीजेपी के विजयरथ को यूपी में ही रोकना बेहद जरूरी है. यदि यहां बीजेपी को 30 से कम सीटों पर समेट दिया गया तो उसकी कमर टूट सकती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के घर में ही डाली फूट! RLJD सुप्रीमो से अलग है उनकी पत्नी की राय
अखिलेश भी चाहते हैं यूपी आएं नीतीश
पिछले कुछ महीनों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नीतीश कुमार कई बार मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश भी चाहते हैं कि मोदी की तरह नीतीश भी यूपी से चुनाव लड़ें. इसके लिए वह अपना पूरा सहयोग भी देने को तैयार हैं. इतना ही नहीं अखिलेश ने नीतीश को दो सीटों से लड़ने का भी सुझाव दिया है. जिनमें से एक सीट बिहार और दूसरी यूपी से हो. इससे यूपी-बिहार की कुल 120 सीटों को साधा जा सकता है.
यूपी की इस सीट से लड़ेंगे नीतीश
पिछले साल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रयागराज की फूलपुर सीट से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि फूलपुर की जनता चाहती है उनका हम सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीशजी लड़ेंगे या नहीं, यह उनको फैसला करना है. उन्होंने बताया था कि नीतीश कुमार को फूलपुर ही नहीं बल्कि अंबेडकर नगर और मिर्जापुर से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की गई है. दरअसल ये वो सीटें हैं जहां नीतीश कुमार की जाति (कुर्मी) का दबदबा है.