देसियाटोली टोली हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी के साथ संबंध का विरोध करने पर प्रेमी ने की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar912481

देसियाटोली टोली हत्याकांड का हुआ खुलासा, पत्नी के साथ संबंध का विरोध करने पर प्रेमी ने की हत्या

देसियाटोली टोली हत्याकांड का खुलासा का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक लालचंद हरिजन की पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

देसियाटोली टोली हत्याकांड का हुआ खुलासा (प्रतीकात्मक फोटो)

Kishanganj: देसियाटोली टोली हत्याकांड का खुलासा का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक लालचंद हरिजन की पत्नी सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल महेंद्र उर्फ मेन को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, 24 मई को बहादुरगंज थानान्तर्गत ग्राम देशियाटोली हरिजन टोला में लालचन्द हरिजन को अपराधियों द्वारा चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है. जिसके बाद जख्मी लालचंद हरिजन को इलाज हेतु MGM किशनगंज भेजा गया था. जख्मी को बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों द्वारा सिल्लीगुड़ी रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही जख्मी लालचंद हरिजन की मृत्यु हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी. 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक किशनगंज द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था. टीम में थानाध्यक्ष बहादुरगंज, कोचाधामन, पौआखाली, सुखानी, तकनीकी शाखा एंव अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. 

जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने महेंद्र लाल उर्फ मेन को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पूछताछ में उसने घटना को लेकर सारी जानकारी पुलिस को दे दी. इस दौरान उसने बताया कि उसके और मृतक लालचंद हरिजन की पत्नी के बीच पिछले 5 से 6 सालों से अवैध संबंध थे. जिसका वो विरोध करता था. इस वजह से मृतक की पत्नी और उसने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें- शादी से पहले पिता से नाराज हो गए थे नीतीश कुमार, फिर फणीश्वरनाथ ने भेजा था अपनी बेटी से विवाह का प्रस्ताव

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के ऊपर पुलिस ने 302/34 भा0द0वि0 एंव 3(2)(v) Sc/St Act की धाराएं लगाई हैं.

Trending news