Bihar News: जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि लोजपा की टूट में जदयू का कोई रोल नहीं है.
Trending Photos
Kishanganj: किशनगंज में जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. खालिद अनवर का कहना है कि चिराग पासवान सियासत करना नहीं जानते हैं.
अनवर इतने पर नहीं रूके बल्कि जदयू एमएलसी ने तो साफ शब्दों में कहा कि चिराग पासवान को बदकिस्मती से विरासत में एक बड़ी पार्टी मिली है और सियासत वो संभाल नहीं पाए. यही वजह है कि उनकी पार्टी लोजपा टूट गयी.
खालिद अनवर ने आगे कहा कि चिराग पासवान कॉर्पोरेट अंदाज में पार्टी चला रहे थे, इसलिए उनकी पार्टी टूट गयी. दरअसल, किशनगंज में अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल के शिलान्यास के दौरान जदयू एमएलसी अनवर यहां पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि लोजपा नेता जदयू पर जो आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है. कोई किसी को तोड़ता नहीं है. बदकिस्मती यह है कि चिराग पासवान को विरासत में बड़ी राजनीतिक पार्टी मिली गयी और रामविलास पासवान की सियासत मिल गयी और उसको वो संभाल नहीं पाए.
ये भी पढ़ें- LJP में चिराग व पशुपति गुट आमने-सामने, कांग्रेस ने कहा-अब चुनाव आयोग व जनता को देना है असली-नकली का जवाब
जदयू एमएलसी यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने चिराग पासवान पर तीखा हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि चिराग पासवान सियासत करना नहीं जानते हैं और वो कॉर्पोरेट अंदाज में अपनी पार्टी को चला रहे थे इसलिए उनकी पार्टी टूट गयी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोजपा पार्टी में टूट में जदयू का कोई रोल नही है और यह पूरी तरह गलत आरोप है.
(इनपुट-अमित)