किशनगंज: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगी आग, बुक स्टाल जलकर खाक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar923489

किशनगंज: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगी आग, बुक स्टाल जलकर खाक

Kishanganj News: आज किशनगंज रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बने एक स्टाल में शॉट सर्किट से आग लग गयी.

 

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर बने बुक स्टाल में लगी आग (फाइल फोटो)

Kishanganj: किशनगंज रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब शॉट सर्किट की वजह से बुक स्टाल में भीषण आग लग गयी. बुक स्टाल जलकर पूरी तरह राख हो गया.

गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और आग फैली नहीं. दरअसल, आज किशनगंज रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बने एक स्टाल में शॉट सर्किट से आग लग गयी और धीरे-धोरे आग ने पूरे स्टाल को अपनी चपेट में ले लिया.
 
जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक बुक स्टॉल में रखा सब कुछ जलकर राख हो चुका था. बुक स्टॉल में जिस समय आग लगी थी, उस वक्त स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री भी मौजूद थे, लेकिन रेलवे प्रशासन ने तुरंत सभी यात्रियों को मौके से हटा दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार: महिलाओं व युवाओं को CM नीतीश का तोहफा, स्टार्टअप के लिए मिलेंगे 10 लाख रुपये कर्ज
 
आग लगने के बाद तत्काल स्टेशन कर्मचारी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.  मामले की जानकरी देते हुए पीड़ित दुकानदार कमलेश झा ने बताया कि स्टेशन से फोन आया कि स्टॉल में आग लग गयी.
 
उन्होंने बताया कि स्टॉल में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी जिसमें पूरा स्टॉल जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि दुकान में सामान और कैश मिलाकर तकरीबन दस लाख का नुकसान हुआ है. 
 
 (इनपुट- अमित)

Trending news