बिहार में एक राज्यसभा सीट के लिए इस दिन होगा उपचुनाव, राम जेठमलानी की मृत्यु के बाद खाली हुआ सीट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar578370

बिहार में एक राज्यसभा सीट के लिए इस दिन होगा उपचुनाव, राम जेठमलानी की मृत्यु के बाद खाली हुआ सीट

चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

 

 राम जेठमलानी बिहार से आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद थे. (फाइल फोटो)

पटना: उत्तर प्रदेश और बिहार की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर लीडर अरुण जेटली और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी की मृत्यु की वजह से ये दोनों सीटें खाली हुई हैं. आपको बता दें कि राम जेठमलानी बिहार से आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद थे. 

 

आपको बता दें कि 2018 में बीजेपी ने 8 लोगों को राज्यसभा का टिकट दिया था. इसमें अरुण जेटली भी राज्यसभा से सांसद पहुंचे थे. 2019 में लंबी बीमारी के बाद उनका एम्स में निधन हो गया और सीट खाली हो गई. 

वहीं, वाजपेयी सरकार में कानून मंत्री रह चुके राम जेठमलानी आरजेडी कोटे से बिहार से राज्यसभा सांसद बने थे. इसी साल रामजेठमलानी का निधन हो जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी.