Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर नवंबर में आएंगे रांची, तीन दिनों तक सुनाएंगे हनुमान कथा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1829573

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर नवंबर में आएंगे रांची, तीन दिनों तक सुनाएंगे हनुमान कथा

Baba Bageshwar:  झारखंड की राजधानी रांची में हनुमान कथा वाचक बालाजी बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होना तय हुआ है. सन्यासी बाबा सेवा समिति ने इसको लेकर रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर नवंबर में आएंगे रांची, तीन दिनों तक सुनाएंगे हनुमान कथा

रांची: Baba Bageshwar:  झारखंड की राजधानी रांची में हनुमान कथा वाचक बालाजी बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होना तय हुआ है. सन्यासी बाबा सेवा समिति ने इसको लेकर रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बाबा बागेश्वर धाम का झारखंड में कथावाचन के लिए फरवरी से प्रयासरत था. जिसके बाद ये सफलता मिली. रांची में धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ये कथावाचन होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन से अनुमति अभी नहीं ली गई है. उम्मीद है एक दो दिन में ये अनुमति मिल जाएगी. जहां तक सुरक्षा की बात है तो इसके लिए प्रशासन के साथ साथ सेवा समिति के वालंटियर तैनात रहेंगे.

बता दें कि मशहूर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पहली बार रांची आ रहे हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में बाबा बागेश्वर के रांची आने का कार्यक्रम है. सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रांची आगमन की स्वीकृति दे दी है. हालांकि कथा के आयोजन के लिए अभी तक तारीख तय नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में ही वो रांची आ जाएंगे.

सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष का कहना है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का रांची में तीन दिवसीय प्रवास होगा. इस दौरान वो अपने भक्तों को हनुमान कथा सुनाएंगे. पूरा कार्यक्रम धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होगा. उनके आगमन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाबा बागेश्वर अपने रांची प्रवास के दौरान पर्ची निकालेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: आपसी विवाद में बाप-बेटे में मरोड़ी युवक की गर्दन,मौत के बाद आरोपी की पिटाई

Trending news