Jharkhand News: रांची में जमीन और फ्लैट खरीदना हुआ महंगा, कीमतों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1807265

Jharkhand News: रांची में जमीन और फ्लैट खरीदना हुआ महंगा, कीमतों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी

न्यूनतम मूल्य मार्गदर्शिका नियमवाली के अनुसार न्यूनतम 5 और अधिकतम 10% की बढ़ोतरी का सरकारी दर में प्रावधान है, ताकि जमीन और फ्लैट की कीमत को बाजार मूल्य के आसपास लाया जा सके.

Jharkhand News: रांची में जमीन और फ्लैट खरीदना हुआ महंगा, कीमतों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी

रांची: Jharkhand Land Price: अगर झारखंड की राजधानी रांची में जमीन या फिर फ्लैट खरीदने का आप सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है. राजधानी रांची में 1 अगस्त से जमीन व फ्लैट के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है. जिला निबंधन कार्यालय ने जमीन और फ्लैट की कीमतों में  5 से 10 फिसदी की बढ़ोतरी की है. इसे लेकर जिला निबंधन कार्यालय की तरफ से आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है.

दरअसल, राजधानी के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में हर 2 साल पर जमीन, फ्लैट व मकान के सरकारी मूल्य में बढ़ोतरी किया जाता है. न्यूनतम मूल्य मार्गदर्शिका नियमवाली के अनुसार न्यूनतम 5 और अधिकतम 10% की बढ़ोतरी का सरकारी दर में प्रावधान है, ताकि जमीन और फ्लैट की कीमत को बाजार मूल्य के आसपास लाया जा सके. पिछली बार 1 अगस्त 2021 को ये बढ़ोतरी की गई थी. नयी सरकारी दर लागू होने के बाद अब खरीददार को जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए नये वैल्यूएशन के आधार पर स्टांप व कोर्ट फीस देनी होगी. ऐसे में अब रांची में जमीन खरीदने के लिए अब आपको अपनी जेब थोड़ी और ज्यादा ढीली करनी होगी. 

निबंधन कार्यालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार बुंडू में प्रति डिसमिल आवासीय जमीन( मुख्य सड़क) 1,86,750 रुपए और कमर्शियल (मुख्य सड़क) 3,73,500 रुपए की कीमत निर्धारित की गई है, तो वहीं शहर के आसपास के 13 मौजा कांके, आरा, बरगावा, इरबा,रातू, अरसंडे खलारी, चुरी, तुंदुल, टाटी, राय, विश्रामपुर व मूरी की खाली जमीन, फ्लैट व कच्चे पक्के मकान की कीमत में 10 प्रतिशत की बढोतरी की गई है.

ये भी पढ़िए-  Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर मंडराया भद्रा का साया, इस मंत्र का उच्चारण कर करें शुभ काम

 

Trending news