Tokyo Olympic 2021: दीपिका और प्रवीण की जोड़ी ने दिखाया कमाल, चीनी ताइपे की जोड़ी को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Advertisement

Tokyo Olympic 2021: दीपिका और प्रवीण की जोड़ी ने दिखाया कमाल, चीनी ताइपे की जोड़ी को हरा क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Jharkhand Samachar: भारतीय जोड़ी ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद अपने विरोधियों को 5-3 से हराकर क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के साथ भिड़ने का मौका तय किया.

 

दीपिका और प्रवीण की जोड़ी ने दिखाया कमाल. (फाइल फोटो)

Ranchi: दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय जोड़ी ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद अपने विरोधियों को 5-3 से हराकर क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के साथ भिड़ने का मौका तय किया.

टाई-ब्रेकर जीतने के लिए भारतीय जोड़ी को परफेक्ट 10 की जरूरत थी, भारतीय जोड़ी ने डील को सील करने के लिए दो 10 अंक बनाए.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2021: महिला हॉकी टीम के पास बेहतर प्रदर्शन करने का मौका, झारखंड की निगाह अपनी 'बेटियों' पर

अतानु दास और तरुणदीप राय से आगे पुरुषों की योग्यता में अधिकतम अंक हासिल करने के बाद यह प्रवीण जाधव थे, जिन्होंने मिश्रित टीम इवेंट में दीपिका के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अधिकार जीता था.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news