Jharkhand News: रांची सहित इन जिलों में भी महसूस किये गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1944108

Jharkhand News: रांची सहित इन जिलों में भी महसूस किये गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

नेपाल में शुक्रवार रात को आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके झारखंड के कई जिलों में महसूस किये गये. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: नेपाल में शुक्रवार रात को आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके झारखंड के कई जिलों में महसूस किये गये. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. रांची, हजारीबाग, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़ और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में शुक्रवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. इन झटकों से लोग घबरा गये. 

 

राजधानी रांची में रहने वाले लोगों ने दावा किया कि उन्हें लगभग चार से पांच सेकंड तक दो बार झटके महसूस हुए. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने  कहा, 'नेपाल में आए भूकंप के कारण झारखंड में हल्के झटके महसूस किये गये.' राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने कहा कि नेपाल में आये भूकंप का केंद्र अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में था. इसके पहले 31 अक्टूबर को भी झारखंड में 3.7 तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये थे.

बिहार में भी महसूस किये गए थे झटके

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि पटना, कटिहार, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, नवादा और भारत-नेपाल सीमा से लगे कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. विभाग ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, 'भूकंप के कारण जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.' 

विभाग ने भूकंप संबंधी जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे आए भूकंप का केंद्र अयोध्या के 227 किलोमीटर पूर्व और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में नेपाल के जाजरकोट जिले में था. इस भूकंप के कारण कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई.

(इनपुट भाषा के साथ) 

Trending news