झारखंड सरकार बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को नियमित करने जा रही है. शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में पारा शिक्षकों की मांग पर सहमति बन गयी है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड के पारा शिक्षकों को बिहार के पारा शिक्षकों की तर्ज पर नियोजन के साथ वेतनमान मिलने की संभावना बढ़ गयी है. रांची में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ बैठक में पारा शिक्षकों की मांग पर सहमति बन गयी है.
लंबे समय से आंदोलन कर रहे झारखंड के पारा शिक्षकों के मुश्किल भरे दिन अब दूर होने वाले हैं. झारखंड सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से गौर कर रही है. शिक्षा मंत्री के साथ पहले दौर की बैठक के बाद झारखंड में भी अब बिहार की तर्ज पर नियोजन को लेकर नियमावली बनाने जाने पर सहमति बनी है. यानि झारखंड सरकार बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को नियमित करने जा रही है.
ये भी पढ़ें जमशेदपुर: धनबाद में छात्रों के प्रदर्शन के दूसरे दिन भी पुलिस का लाठीचार्ज, ABVP के कई छात्र घायल
दरअसल, बिहार सरकार ने पारा शिक्षकों के नियोजन के लिए एक आंकलन परीक्षा लेने की प्रक्रिया शुरू की है. झारखंड के पारा शिक्षक भी ऐसा ही चाहते रहे हैं. इसके साथ ही बिहार की ही तरह नियोजन आकलन परीक्षा 100 मार्क्स का होगा, जिसमें न्यूनतम 30 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य होगा.
TET परीक्षा पास होने वाले शिक्षकों को बिहार की ही तर्ज पर वेतनमान भी दिया जाएगा. वहीं जो पारा शिक्षक TET पास नहीं कर पाते, उन्हें भी हटाया नहीं जाएगा बल्कि वे पारा शिक्षक ही बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें जमशेदपुर: गरीब छात्र-छात्राओं के लिए खुली 30 लाइब्रेरी, IAS अधिकारी ने Book Bank शुरू करने का किया ऐलान
पारा शिक्षकों से वार्ता के बाद अब शिक्षा मंत्री जगरनात महतो मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर 18 अगस्त को पारा शिक्षकों के साथ दूसरे दौर की बैठक होगी, जिसमें फैसले पर पूर्ण सहमति की उम्मीद है.
वहीं बैठक में शामिल पारा शिक्षक संजय दुबे ने कहा कि मंत्री जी के बातों से हम सहमत हैं, और खुशी है कि मंत्री जी ने फैसले को लेकर एक तारीख निर्धारित कर दी है. अब 18 अगस्त को एक बार फिर से बैठक होगी, जिसमें नियोजन नियमावली पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
(इनपुट- मनीष मिश्रा)