Trending Photos
कोडरमा: अगर आप कोडरमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो आप के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल,यहां से कोडरमा रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस समय परिचालनिक क्षमता में वृद्धि के लिए सोननगर यार्ड रिमाडलिंग एवं सोननगर-अंकोरहा तृतीय लाइन के कमीशनिंग संबंधी अवसंरचना उन्नयन कार्य होना है, जिस वजह से ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर रहेगा. इस बात की जानकारी धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने कहा है कि ट्रेनों का परिचालन 11 से 24 फरवरी तक प्रभावित रहेगा.
16 से 23 फरवरी, 2024 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में होगा.
16 से 23 फरवरी, 2024 तक सासाराम से खुलने वाली गाड़ी सं. 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से होगा.
हावड़ा/कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 15 से 22 फरवरी 2024 तक
सियालदह/अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12987/12988 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 15 से 22 फरवरी 2024 तक
जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 से 21 फरवरी 2024 तक
कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 से 23 फरवरी, 2024 तक
हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 16 एवं 20 फरवरी, 2024 तक
बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 17 एवं 21 फरवरी, 2024 तक
हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 22 फरवरी, 2024 तक
कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 22 फरवरी, 2024 तक
13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस को 14 से 22 फरवरी, 2024 तक
13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को 15 से 23 फरवरी, 2024 तक