Trending Photos
पटना: Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम को इससे तगड़ा झटका लगा है. क्रिकेट फैंस सभी उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. उनके चार ओवर टी20 क्रिकेट में हार और जीत का अंतर तय करते हैं और टी20 में वो काफी किफायती भी साबित होते हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह का पहला रिएक्शन सामने आया है.
ऐसा था जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद कहा कि , 'इस बात से मैं दुखी हूं कि इस बार के T20 World Cup 2022 का मैं हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, समर्थन और देखभाल के लिए आभारी हूं. मैं जैसे ही ठीक हो जाऊंगा. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में कैम्पेन को मैं चीयर करूंगा.' इसके बाद कई फैंस ने उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना की है.
60 टी20 मैचों में 70 विकेट
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने दम पर भारटीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उनकी यॉर्कर गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. बुमराह जब अपनी लय में रहते हैं तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की वो धज्जियां उड़ा सकते हैं और पारी की शुरुआत में वह बहुत ही ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं. वहीं डेथ ओवर्स में उनके मुकाबले में कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने अब खेले गए 60 टी20 मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची : भारत और SA के बीच वनडे मुकाबले में बारिश डाल सकता है खलल, टिकट की बिक्री शुरू
19वां ओवर बना हार का कारण
बता दें कि पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार चोट की समस्याओं से जूझते हुए नजर आए हैं. टीम इंडिया को एशिया कप में भी उनकी कमी खली थी. बाकि के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में खूब रन लुटाए हैं. भारत के लिए 19वां ओवर हर बार हार का कारण बना है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा की उनके ना होने से भारतीय गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते हैं.