IAS Transfer: झारखंड में 5 IAS इधर से उधर, विनय कुमार चौबे बने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2142531

IAS Transfer: झारखंड में 5 IAS इधर से उधर, विनय कुमार चौबे बने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव

IAS Transfer: झारखड सरकार ने आज राज्य के 5 आईएएस अधिकारियों इधर से उधर किया है. यहां देखें उन अधिकारियों की लिस्ट.

झारखंड में 5 IAS इधर से उधर

रांची: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों को इधर उधर किया है. इसके लिए झारखंड सरकार कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार अजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के पद से स्थानांतरित कर प्रधान सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को स्थानांतरित कर प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग नियुक्त किया गया है. अबुबक्कर सिद्दीक को सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से स्थानांतरित कर सचिव खान एवं भूतत्व विभाग नियुक्त किया गया.

इसके अलावा प्रवीण कुमार टोप्पो को सचिव कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं चंद्रशेखर को सचिव ग्रामीण विकास विभाग को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जितेंद्र कुमार सिंह को सचिव उद्योग विभाग से स्थानांतरित करते हुए सचिव कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग पर नियुक्त किया गया. और जितेंद्र सिंह को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, कई महंगे ब्रांड की बोतलें बरामद

Trending news