Jharkhand Transfer Posting: झारखंड के 6 IPS और 28 DSP का तबादला, कुमार शिवाशिष बने जमशेदपुर के नए SP सिटी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2465237

Jharkhand Transfer Posting: झारखंड के 6 IPS और 28 DSP का तबादला, कुमार शिवाशिष बने जमशेदपुर के नए SP सिटी

Jharkhand Transfer Posting: झारखंड में आज बड़े पैमाने पर अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई है. राज्य सरकार ने 6 आईपीएस और 28 डीएसपी रैक के अधिकारियों का तबादला किया है.

झारखंड के 6 IPS और 28 DSP का तबादला

रांची: झारखंड सरकार ने छह आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी है. इनमें से एक का तबादला किया गया है, जबकि पांच अन्य पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे. मंगलवार को सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के उपसचिव ओम प्रकाश तिवारी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार, हजारीबाग में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रहे 2020 बैच के आईपीएस कुमार शिवाशीष को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. उनकी जगह 2022 बैच के आईपीएस अमित आनंद हजारीबाग के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी होंगे.

2021 बैच के आईपीएस पारस राणा को चाईबासा में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के रूप में पदस्थापित किया गया है. इसी बैच के आईपीएस राकेश सिंह को पलामू और ऋत्विक श्रीवास्तव को चतरा में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बनाया गया है. एस. मो. याकूब पलामू जिले के हुसैनाबाद और ललित मीणा गुमला जिले के चैनपुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किए गए हैं. ये दोनों भी 2021 बैच के आईपीएस हैं. झारखंड में पिछले एक हफ्ते के दौरान विभिन्न विभागों में अफसरों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Police: नवरात्र में दिखी बिहार पुलिस की 'महिला शक्ति', आधी आबादी की सफलता बताते 6 वीडियो जारी

इसके अलावा झारखंड सरकार ने राज्य के 28 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया है. इनमें कई पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे.सोमवार को राज्य के 109 प्रखंडों में बीडीओ और 19 अंचलों के सीओ के तबादले किए गए थे. इसके पहले 20 से ज्यादा डीएसपी स्तर के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई थी. पिछले हफ्ते कई आईएएस अफसरों का भी तबादला हुआ था. बता दें कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिग काफी अहम माने जा रहे हैं. राज्य लगातार आईएस- आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news