Jharkhand Accident: झारखंड के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के पास गुरुवार को एक बस और ऑटो रिक्शा के में जोरदार टक्कर में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.
Trending Photos
गुमला: Jharkhand Accident: झारखंड के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के पास गुरुवार को एक बस और ऑटो रिक्शा के में जोरदार टक्कर में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर घायल है जो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
वहीं घायल तुलसी उरांव, दुर्गावती देवी, संगीता देवी, अनिमा कुमारी, पूनम मिंज, साफिरा देवी, मार्था लकड़ा, ज्योति मिंज सभी घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी घायल कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के हैं.
वहीं घटनास्थल पर कुरुमगढ़ पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऑटो रिक्शा से निकाला गया. पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल गुमला से कई लोगों को रांची रिम्स रेफर किया गया है.
बताते चले कि गुरुवार को चैनपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. जिसका मुख्य कारण ओवरलोडिंग है. छोटी-छोटी वाहनों में वाहन चालक ठूस-ठूस कर पैसेंजरों को बैठाते है. जिसके कारण अधिकांश सड़क दुर्घटना हो रही है. बता दें कि 15 दिन पूर्व ही गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से पैसेंजरों को लेकर लौट रहा टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था. जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी.
ओवरलोडिंग व नशे के कारण हो रही सड़क दुर्घटना अब प्रत्येक सप्ताह ही होने लगी है. 4 से 5 लोगों की क्षमता वाले ऑटो रिक्शा में 10 से 15 लोगों को ठूसकर बैठाया जा रहा है. वहीं टाटा मैजिक जैसे छोटे वाहनों में भी 20 से 25 लोगों को ठूस कर बैठाया जाता है. वहीं गुरुवार के दिन चैनपुर में अधिकांश मात्रा में अवैध तरीके से महुआ शराब व अंग्रेजी शराब की बिक्री की जाती है. वाहन चालक नशा कर गाड़ी चलाते हैं. सड़क दुर्घटना का एक मुख्य कारण नशा भी है.
इनपुट- रणधीर निधि
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, 5 बदमाशों ने सीमेंट दुकानदार को मारी गोली