संध्या टोपनो मामले में उठी CBI जांच की मांग, बाबूलाल मरांडी बोले- हत्या के पीछे..
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1274252

संध्या टोपनो मामले में उठी CBI जांच की मांग, बाबूलाल मरांडी बोले- हत्या के पीछे..

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि गौ तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है. ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.

मरांडी ने कहा ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.

रांची: झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा है कि पशु तस्करों द्वारा लेडी सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की गाड़ी से रौंदकर हत्या के पीछे गहरा षड्यंत्र है. उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) या हाईकोर्ट (High Court) के सिटिंग जज से कराने की मांग की है. 

'झारखंड सरकार बचाने की कर रही कोशिश'
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि गौ तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है. ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि मैंने संध्या के परिजनों से मुलाकात की है. उन्हें आशंका है कि संध्या को जानबूझकर देर रात में ऐसी जोखिम भरी ड्यूटी पर लगाया गया. रांची के तुपुदाना थाना प्रभारी कन्हैया सिंह को सूचना थी कि तस्कर गुमला, सिमडेगा में पुलिस की कई बैरियर को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं.

इतनी गंभीर सूचना के बाद एक महिला दारोगा को तीन सिपाहियों और एक चालक के भरोसे सड़क पर छोड़ दिया गया. उन्हें कोई बैकअप नहीं दिया गया. 

CBI से कराई जाई जांच: मरांडी
इस घटना के सामने आने के बाद थाना प्रभारी कन्हैया सिंह को केवल लाइन हाजिर किया गया, जबकि उसका निलंबन होना चाहिये था. कई ऐसे बिंदु हैं जो मामले को संदेह के घेरे में लाते हैं. जरूरी है इसकी जांच सीबीआई के जरिए करायी जाये.

(आईएएनएस)

Trending news