Jharkhand में कोरोना की दूसरी लहर पर लगी 'ब्रेक', पिछले 24 घंटे में में एक भी मौत नहीं
Advertisement

Jharkhand में कोरोना की दूसरी लहर पर लगी 'ब्रेक', पिछले 24 घंटे में में एक भी मौत नहीं

संक्रमण के 56 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 3,46,279 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

झारखंड में रविवार को कोविड से कोई मौत नहीं (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में पिछले चैबीस घंटों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कोविड-19 से कुल 5119 लोगों की मौत हुई.

वहीं, संक्रमण के 56 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 3,46,279 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,40,737 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल 423 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Corona: आर्थिक तंगी की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, सरकारी स्कूल में एडमिशन कराने को मजबूर अभिवाहक   

वहीँ बता दें कि शनिवार को झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण 52 नये मामले सामने आये थी, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 346223 हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुयी थी और मरने वालों की संख्या 5119 है.

(इनपुट:भाषा)

'

Trending news