Jharkhand Corona News: कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 71 है. राज्यभर में एक्टिव केस की संख्या घटकर 344 पर और मौत का आंकड़ा 5120 पर पहुंच गया है.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. यहां बुधवार को राज्य के 9 जिलों में कोरोना (Corona) का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. वहीं, संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 68 नए मामले सामने आए. जबकि बुधवार को राज्य में संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. साथ ही कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 71 है. राज्यभर में एक्टिव केस की संख्या घटकर 344 पर और मौत का आंकड़ा 5120 पर पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रांची में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 47 हैं. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में 04 नए मामले सामने आए जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 08 है. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें- आशिक मिजाज बीडीओ की ग्रामीणों ने की धुनाई, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मामला
झारखंड के जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या-
बोकारो- 02
चतरा- 02
देवघर- 03
धनबाद- 08
दुमका- 00
गढ़वा- 00
गोड्डा- 01
गुमला- 01
हजारीबाग- 02
जामताड़ा- 08
खूंटी- 00
कोडरमा- 03
लातेहार- 04
लोहरदगा- 04
पाकुड़- 00
पलामू- 00
रामगढ़- 14
रांची- 11
साहिबगंज- 01
सरायकेला- 00
सिमडेगा- 00
पश्चिमी सिंहभूम- 00
पूर्वी सिंहभूम- 04
गिरिडीह- 00
(इनपुट- मनीष)