झारखंड में Corona से होने वाली मौतों में रिकॉर्ड 31.2 प्रतिशत की कमी, 24 घंटे में 4169 नए केस
Advertisement

झारखंड में Corona से होने वाली मौतों में रिकॉर्ड 31.2 प्रतिशत की कमी, 24 घंटे में 4169 नए केस

Jharkhand News: कोरोना वायरस संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आयी है.पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है.

 

कोरोना संक्रमण के नए मामले में भी झारखंड में कमी आ रही है

Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हुई मौतों की संख्या में रिकॉर्ड 31.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. पिछले दिन की कुल 141 मौतों की तुलना में कोरोना से पिछले चौबीस घंटों में 97 लोगों की मौत हुई है.

संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी लगभग 32 प्रतिशत की कमी आयी है.पिछले 24 घंटों में कुल 4169 लोगों के संक्रमित होने की सूचना है जबकि इससे पूर्व रविवार को कुल 6112 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत हुई जबकि रविवार को इस वायरस से कुल 141 लोगों की मौत हुई थी. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में रविवार की तुलना में लगभग 18 प्रतिशत कम नमूनों की जांच की गयी. इस दौरान राज्य में रविवार के 45658 नमूनों की तुलना में कुल 37676 ही नमूनों की जांच की गयी.

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 4169 लोग संक्रमित हुए जबकि रविवार को कोरोना से राज्य में कुल 6112 लोग संक्रमित हुए थे. इस प्रकार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में रविवार की तुलना में 31.78 प्रतिशत लोग कम संक्रमित हुए.

ये भी पढ़ें- Ranchi University के छात्रों के लिए गुड न्यूज, सेमेस्टर एग्जाम-प्रैक्टिकल के आधार पर होंगे प्रमोट

राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 286343 हो गयी है जिसमें अब तक 3853 मरीज जान गंवा चुके हैं. राज्य में 223684 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 58806 मरीज उपचाररत हैं.

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 37676 नमूनों की जांच की गयी. इनमें से 4169 संक्रमित पाये गये. पिछले चौबीस घंटे में रांची में 779 ,पूर्वी सिंहभूम में 562 और देवघर में 280 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये.

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में छह एवं बोकारो में पांच लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी.
(इनपुट- भाषा)

Trending news