॔Ranchi University के छात्रों के लिए गुड न्यूज, सेमेस्टर एग्जाम-प्रैक्टिकल के आधार पर होंगे प्रमोट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar898526

॔Ranchi University के छात्रों के लिए गुड न्यूज, सेमेस्टर एग्जाम-प्रैक्टिकल के आधार पर होंगे प्रमोट

कोरोना की बढ़ते हुए मामलों की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन अभी किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं लेना चाहता है. 

मिड सेमेस्टर एग्जाम और प्रैक्टिकल के आधार पर प्रमोट होंगे UG/PG छात्र (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन मिड सेमेस्टर के आधार पर बिना परीक्षा के ही रांची यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के 1 लाख 90 हज़ार स्टूडेंट प्रमोट को प्रमोट करेगा. कोरोना की बढ़ते हुए मामलों की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन अभी किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं लेना चाहता है. 

इस पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर कामिनी कुमार ने कहा कि यूजीसी के गाइडलाइंस के अनुसार इन विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है. यह निर्णय कोविड सेल की मीटिंग में लिया गया हैं. बच्चों को प्रमोट मिड सेमेस्टर के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए मिड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल के अंकों को आधार बनाया जाएगा. 

उन्होंने आगे बोला कि रांची यूनिवर्सिटी में यूजी-पीजी के छात्रों को प्रमोट करने के लिए पीजी विभागों और कॉलेजों को मीड सेमेस्टर और प्रैक्टिकल का अंक भेजने के लिए कहा गया है. पीजी के कुछ संकायों के अंक विश्वविद्यालय को मिल गए हैं. पहले चरण में पीजी का रिजल्ट निकलेगा इसके बाद यूजी का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड में 14 मई से होगा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन

 

वहीं रांची यूनिवर्सिटी के इस फैसले का कुछ छात्रों ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का रफ्तार की वजह से इस समय परीक्षा लेना संभव नहीं है.ऐसे में आने वाले साल में हमारा सेशन लेट हो जाता. इस वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने सही फैसला लिया है. इसके अलावा कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय को कम से कम ऑनलाइन एग्जाम तो लेने चाहिए थे.

(इनपुट: मनीष मिश्रा)

Trending news