Jharkhand में कोरोना की रफ्तार पर लगी 'लगाम', 24 घंटे में हुई सिर्फ 65 मौतें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar901787

Jharkhand में कोरोना की रफ्तार पर लगी 'लगाम', 24 घंटे में हुई सिर्फ 65 मौतें

झारखंड में कोविड​​-19 से होने वाली दैनिक मौत की संख्या में गिरावट आ रही है. राज्य में रविवार को संक्रमण के कारण 65 मौतें हुईं. 

कोरोना के मामलों में गिरावट (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: झारखंड में कोविड​​-19 से होने वाली दैनिक मौत की संख्या में गिरावट आ रही है. राज्य में रविवार को संक्रमण के कारण 65 मौतें हुईं, जो मई में अब तक की सबसे कम मौतें हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. महीने में यह चौथी बार है जब राज्य में कोविड​​-19 से 100 से कम मौतें हुई हैं.

राज्य में 15 मई को 76 और 13 मई तथा 10 मई को 97-97 मौतें हुई थीं. इस महीने दो मई को सबसे अधिक 159 लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर में भी सुधार हुआ है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर अब 85.37 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 83.80 प्रतिशत से बेहतर है.

संक्रमण से 65 और मौतें होने के साथ, राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 4,431 हो गई है. राज्य की राजधानी रांची में रविवार को 19 लोगों की मौत हुई, जबकि शनिवार को 28 और शुक्रवार को 40 मरीजों की मृत्यु हुई थी. दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 27 मई तक बढ़ा दिया है.

राज्य में आने वाले लोगों के लिए सात दिनों के अनिवार्य पृथकवास सहित सख्त प्रावधानों के साथ कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. राज्य सरकार ने शहरों के भीतर और अंतर-नगरीय बस सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया है और शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित कर दी है. 

ये भी पढ़ें: झारखंड: आज से E-Pass के बिना घर से निकलने पर खैर नहीं! BJP ने सख्ती पर उठाया सवाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि 3,157 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,13,181 हो गए हैं. खनिज संपन्न राज्य में अब 41,386 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,67,364 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

Trending news