Gumla: उफनती नदी के बीच फंसे तीन युवक, घंटों किया संघर्ष और अचानक...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar920366

Gumla: उफनती नदी के बीच फंसे तीन युवक, घंटों किया संघर्ष और अचानक...

गुमला जिले के डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत बहने वाली बासा नदी में अचानक से बढ़े जलस्तर के कारण तीन युवक उफान खाती नदी में फंस गए.

उफनती नदी के बीच फंसे तीन युवक

Gumla: गुमला जिले के डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत बहने वाली बासा नदी में अचानक से बढ़े जलस्तर के कारण तीन युवक उफान खाती नदी में फंस गए. रविवार देर शाम नदी के पानी के बीच तीन घंटों तक फंसे तीनों युवकों ने नदी के बीच स्थित एक चट्‌टान पर चढ़कर जीवन और मृत्यु के बीच के कई घंटे फंसे रहें. 

दरअसल नदी में बह रही लकड़ी को चुनने के लिए तीनों युवक वहां गए थे. इसी बीच लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. करीब तीन घंटे तक वे तीनों युवक तेज धार वाली उस नदी के बीच एक चट्‌टान पर फंसे रहे. इस दौरान नदी में बढ़ते जा रहे जल स्तर के बीच उन तीनों युवकों का जीवन रक्षक बने उस चट्टान का अधिकांश हिस्सा भी जैसे जैसे जलमग्न होता जा रहा था.

ये भी पढ़ें: Bihar: पशुपति पारस ने नीतीश कुमार को बताया 'विकास पुरुष', कहा- LJP को तोड़ा नहीं बचाया है

इस दौरान तीनों युवक लगातर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन कहते है ना जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. कुछ देर बाद नदी का पानी अपने आप कम हो गया. जिसके बाद ये तीनों ही युवक खुद ही नदी से बाहर आ गए.

(इनपुट: रणधीर)

 

 

Trending news