कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे: हेमंत सोरेन
Advertisement

कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे: हेमंत सोरेन

Jharkhand Samachar: मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया.

कोविड के खिलाफ जंग जारी है.(फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोमवार को कहा कि 'राज्य में सरकार कोविड (Covid) के खिलाफ संघर्ष में जुटी हुई है और सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को जीतेंगे.'

ये भी पढ़ेंः झारखंड: CM हेमंत की पहल पर 38 बेटियों की हुई सकुशल घर वापसी

वहीं, सीएम सोरेन ने कार्यक्रम में कहा कि 'कोविड के खिलाफ जंग जारी है तथा सरकार द्वारा कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की रोकथाम, बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'इस सिलसिले में सरकार को विभिन्न संगठनों और राज्यवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है और सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जारी जंग को उनकी सरकार जीतेगी.'

इधर, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 'मुख्यमंत्री सोरेन को आईसीआईसीआई बैंक की सीएसआर इकाई, आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा कोविड से संबंधित उपकरण सौंपे गए.' वहीं, मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई (ICICI) फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: TAC में राजभवन की भूमिका खत्म, अब सीएम करेंगे सदस्यों का मनोनयन

हेमंत सोरेन ने कहा, 'सभी के सहयोग से हम निश्चित तौर पर कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे.' आईसीआईसीआई बैंक के आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक एंबुलेंस, 73 ऑक्सीजन सांद्रक, सात वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरण दिए गए. 

(इनपुट-भाषा)

 

 

Trending news