झारखंड में MP पुलिस की इनपुट पर 3 साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar921632

झारखंड में MP पुलिस की इनपुट पर 3 साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Jharkhand News: गिरफ्तार शख्स क्रेडिट कार्ड के जरिए बल्क में मोबाइल का आर्डर देकर मध्यप्रदेश में डिलीवरी कराने का काम करते थे.

 

झारखंड पुलिस ने 3 साइबर ठग को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Ranchi: राजधानी रांची में मध्य प्रदेश पुलिस के इनपुट पर झारखंड पुलिस ने दो लोगों को अरगोड़ा थाना क्षेत्र से साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स क्रेडिट कार्ड के जरिए बल्क में मोबाइल का आर्डर देकर मध्यप्रदेश में डिलीवरी कराने का काम करते थे लेकिन एमपी पुलिस ने जो खुलासा किया वो चौकाने वाला है.
 
एमपी पुलिस के मुताबिक, फ्रॉड का यह नेक्सेस देशभर में सक्रिय है जो बैंक अकाउंट को हैक करता है और फिर हैक किए गए पैसे को दूसरे के क्रेडिट कार्ड में डालकर शॉपिंग कर ली जाती है.
 
मध्यप्रदेश में मौजूद हुकुम सिंह बिरेन नाम का एक ऐसा शख्स है जो साइबर क्राइम का बड़ा गिरोह चलाता है. रांची सिटी एसपी सौरव ने बताया कि इसके शातिर गुर्गे झारखंड सहित पूरे देश मे साइबर क्राइम की घटना को स्मार्टली अंजाम दे रहे हैं. 
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह गिरोह इतना शातिर तरीके से फ्रॉड किये गए पैसों को ठिकाने लगा रहा है कि कोई भी इन्हें एक स्मार्ट बिजनेस मैन कहेगा. दरअसल, इनका काम क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल की ऑनलाइन शॉपिंग कर ब्लैक मनी को वाइट करना है. इस पूरे गिरोह में एक बड़ा नेटवर्क काम करता है लेकिन कोई भी शख्स किसी से परिचित नहीं सभी एक दूसरे से एचएस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कनेक्टेड रहते हैं. 
 
इस मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश पुलिस तकरीबन 6 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड की तफ्तीश करने में जुट गई. विभिन्न कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस बिसेन तक पहुंची और मामला परत दर परत खुलता चला गया. 
 
पुलिस ने बताया कि झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से ऑनलाइन आर्डर किया गए मोबाइल बिसेन के पते पर पहुंचता है और फिर वह अपने गुर्गों से इसे ठिकाने लगवाता है. जब बिसेन के पते पर लगातार डिलीवरी ब्वॉय पहुंचने लगा तो फिर पुलिस को शक हुआ और कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
 
यह तार झारखंड से भी जुड़ने का खुलासा तब हुआ जब पूछताछ मे वीरेन ने बताया कि इस पूरे मामले में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. अकाउंट हैक करने से लेकर फ्रॉड किए गए पैसे को  क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर और क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबाइल की ऑनलाइन खरीदारी और फिर मोबाइल बेचने तक के लिए हर शख्स को उसकी दक्षता के आधार पर प्रतिनियुक्त किया गया है. जो देश भर में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. 
 
बहरहाल पूरे मामले को लेकर झारखंड से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.वहीं, देश के अलग-अलग हिस्से से कई और आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन अब भी गिरोह के कई ऐसे सदस्य पूरे देश में फैले हैं जो लगातार इस घटना को अंजाम दे रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर पुलिस इस पूरे नेक्सस का कब और कैसे खुलासा करती है. 

Trending news