झारखंड में लोगों में दिखा संक्रमण का डर, विमान यात्रियों की संख्या हुई आधे से भी कम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar903217

झारखंड में लोगों में दिखा संक्रमण का डर, विमान यात्रियों की संख्या हुई आधे से भी कम

Jharkhand Samachar:  मंगलवार को विमान यात्रा को लेकर कम सीटों की बुकिंग के कारण रांची आने जाने वाले 17 विमानों को रद्द करना किया गया.

 

झारखंड में लोगों में दिखा संक्रमण का डर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का असर देखने को मिल रहा है. झारखंड राज्य भी कोरोना की लहर से अछूता नहीं है. इसी के चलते संक्रमण के डर और लॉकडाउन लगे होने के कारण लोग विमान यात्रा से बच रहे हैं. विमान यात्रियों की संख्या आधे से भी कम हो गई. 

आम दिनों में रांची से 19-20 विमानों का परिचालन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) से होता है. लेकिन मंगलवार को विमान यात्रा को लेकर कम सीटों की बुकिंग के कारण रांची आने जाने वाले 17 विमानों को रद्द करना किया गया. वहीं, सोमवार को मात्र छह विमानों का परिचालन हुआ. इन विमानों से 388 यात्री रांची आए और 279 यात्री दूसरे शहर के लिए उड़ान भरी.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand बना ऑक्सीजन उत्पादन में 'आत्मनिर्भर', दूसरे राज्यों की कर रहा मदद

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने 16 मई से 27 मई तक सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) लागू किया है. वहीं, इस दौरान राज्य में बिना ई- पास (E-Pass) के गाड़ियों की आवाजाही नहीं की जा सकती है. 

पुलिस की चुस्ती साफ दिख रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी खुद बॉर्डरों पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. साथ ही इस दौरान बस का परिचालन भी बंद कर दिया गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

(इनपुट-मनीष सिन्हा)

Trending news