JharKhand: रांची में तीन कंपनियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar952091

JharKhand: रांची में तीन कंपनियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ​ने कई बड़े बिजनेसमैन के ऑफिस और घरों में छापेमारी की है.

रांची में तीन कंपनियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की छापेमारी  (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ​ने कई बड़े बिजनेसमैन के ऑफिस और घरों में छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले को लेकर हुई है. जिस वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. 

जानकारी के अनुसार शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसलटेंट लिमिटेड और सनसिटी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है. इसके अलावा व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनके नाम पवन बजाज, विष्णु अग्रवाल हैं. 

बता दें कि इस मामले को लेकर अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा उन्होंने अभी तक ये भी नही बताया है कि किन-किन दफ्तरों में रेड की गई है. खबर के अनुसार रांची के कांके रोड स्थित शाकंभरी बिल्डर समेत तीन कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. सुबह आयकर विभाग की टीम इन तीनों कंपनियों के ठिकाने पर कागजों की जांच की जा रही है.

 

'

Trending news