Jharkhand News: लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा, हथियार और कैश के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1313422

Jharkhand News: लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा, हथियार और कैश के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Khunti Police: खूंटी पुलिस लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट में शामिल में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटी गई स्कूटी, पैसा, मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किया गया है.

 

Jharkhand News: लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा, हथियार और कैश के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

खूंटी: खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर लूटकांड का खुलासा करते हुए इसमें शामिल दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद किया. फिलहाल गिरफ्तार हुए अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. 

छाता नदी के पास लूट 
दरअसल, बीते शनिवार जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी के पास से घात लगाकर बगड़ू गांव जा रहे लापुंग थाना क्षेत्र के डिम्बा गांव के अशोक साहू को कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जो स्कूटी Jh01d. R 8244 से अपने ससुराल खूंटी थाना क्षेत्र के बगड़ू गांव जा रहा था. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में एक कर्रा के लवंगकेल निवासी 25 वर्षीय दिलीप कुमार महतो और दूसरा खूंटी के फूदी गांव निवासी 21 वर्षीय अभय कुमार महतो है. जिनके पास से एक देशी कट्टा, 08 एमएम और 09 एमएम का जिंदा गोली, स्कूटी और मोबाइल, 5000/- रुपये नगद, पासबुक, A.T.M. कार्ड, चेक बुक, राशन कार्ड एवं अन्य सामान बरामद हुआ है.

हथियार और कैश के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटा के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए. लूट में शामिल में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उनके पास से लूटी गई स्कूटी, पैसा, मोबाइल फोन एवं अन्य सामानों के साथ कांड में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा  लूट में इस्तेमाल किए गए अपाचे मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- ग्रेफाइट खदान में नहाने के दौरान 3 बच्चों की डूबने से मौत, इलाके में मचा कोहराम

अपराधी का रहा है आपराधिक इतिहास
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप कुमार महतो का पहले से ही कर्रा थाना में काण्ड सं0- 52/20 दि0 04.07.2020 धारा 341/342/323/307/376/511/34 पर आपराधिक इतिहास रहा है. जिसकी पुलिस को तलाश थी. इस छापेमारी में कर्रा थाना प्रभारी दीप नीष कुमार, इकबाल हुसैन और कर्रा थाना सशस्त्र बल शामिल थे.

Trending news