CBI कोर्ट से लालू यादव को मिली राहत, वापस मिलेगा पासपोर्ट, इलाज के लिए जा सकते हैं सिंगापुर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1355114

CBI कोर्ट से लालू यादव को मिली राहत, वापस मिलेगा पासपोर्ट, इलाज के लिए जा सकते हैं सिंगापुर

सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पांच विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनका पासपोर्ट लौटाने के आदेश दिए हैं.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पांच विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनका पासपोर्ट लौटाने के आदेश दिए हैं. 

अदालत में जमा करना होगा शपथपत्र 

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद उनका पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया. लालू प्रसाद ने पासपोर्ट वापस करने का अनुरोध करते हुए 14 सितंबर को अदालत में अर्जी दाखिल की थी. अब पासपोर्ट वापस लेने के लिए यादव को अदालत में शपथपत्र जमा करना होगा. 

इलाज के लिए जाना है सिंगापुर

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार को शपथपत्र जमा करने के बाद अदालत लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट जारी करेगा. लालू की अर्जी पर सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि सिंगापुर के चिकित्सक ने 24 सिंतबर को लालू यादव को वहां जांच की तारीख दी है लिहाजा उससे पहले उन्हें सिंगापुर पहुंचना होगा. 

अदालत ने जारी किया पासपोर्ट

अतः उन्होंने मांग की कि यथाशीघ्र लालू यादव का पासपोर्ट वापस किया जाए. साथ ही अधिवक्ता ने यह भी अनुरोध किया कि सिंगापुर जाने के दिन से कम से कम दो महीने तक के लिए पासपोर्ट जारी किया जाए. अदालत ने लालू यादव की अर्जी पर सुनवाई के बाद उनका पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया. 

(इनपुट एजेंसी के साथ)

 

Trending news