लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या, अपहरण, आगजनी समेत लगभग 70 घटनाओं में शामिल था. वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी.
Trending Photos
लातेहार: लातेहार पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है. जहां हेरहंज थाना पुलिस ने भाकपा माओवादी के 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन उर्फ वैद्यनाथ उर्फ शत्रुधन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 2 इंसास राइफल , इंसास राइफल के 370 जिंदा कारतूस , पिठ्ठू , वॉलेस सेट और मैगजीन पाउच बरामद किया है.
70 घटनाओं में शामिल था नक्सली
लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या, अपहरण, आगजनी समेत लगभग 70 घटनाओं में शामिल था. वहीं लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और मनिका थाना क्षेत्र से धर दबोचा है. आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस की टीम ने माओवादी के जोनल कमांडर शत्रुधन को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद की दो राइफल
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस की सूचना के बाद नक्सली चंदन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके पास 2 इंसास राइफल 270 जिंदा कारतूस समेत नक्सली समान को बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली 10 लाख का इनामी के साथ-साथ 70 बड़ी-छोटी घटनाओ में शामिल था.
इनपुट- संजीव कुमार