IND vs NEP Live Score: भारत को मिली पहली सफलता, शार्दुल ठाकुर को मिला विकेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1854748

IND vs NEP Live Score: भारत को मिली पहली सफलता, शार्दुल ठाकुर को मिला विकेट

IND vs NEP Live Score Updates: पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश से धुलने के बाद टीम इंडिया की निगाह अब नेपाल के खिलाफ मैच पर है. टीम इंडिया इस मैच को जीतना चाहेगी और सुपर फोर में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.

 

 (फाइल फोटो)
LIVE Blog

Ranchi: IND vs NEP Live Score Updates: एशिया कप में भारत और नेपाल के बीच आज दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इससे पहले इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. निजी कारणों की वजह से जसप्रीत बुमराह मुंबई वापस लौट गए हैं. उनकी जगह पर मोहमद शमी को मौका मिल सकता है. 

 

04 September 2023
15:32 PM

IND vs NEP Live Score

तूफानी बल्लेबाजी कर रहे कर रहे कुशाल भुर्तेल 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट. शार्दुल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

 

15:27 PM

IND vs NEP Live Score

7 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 34 रन बिना किसी नुकसान के है. शामी ने अपने तीसरे ओवर में मात्र 1 रन दिए.

15:22 PM

IND vs NEP Live Score

6 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 33 रन बिना किसी नुकसान के है. सिराज ने अपने लगातार गेदों पर एक चौका और एक छक्का दिया.

15:20 PM

IND vs NEP Live Score

5 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 23 रन बिना किसी नुकसान के है. दोनों ओपनर्स को अब तक जीवनदान मिल चुका है.

15:07 PM

IND vs NEP Live Score

जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में भुर्तेल का कैच छूट गया.

12:15 PM

ind vs nep live streaming

जानिए कहां और कैसे देखें आज का लाइव मैच

 

12:10 PM

India Vs Nepal Live Match:

भारत बनाम नेपाल एशिया कप 2023 मैच में जिन प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर रहेगी उनमें भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ और नेपाल के लिए संदीप लामिछाने, दीपेंद्र ऐरी और सोमपाल कामी शामिल हैं।

 

12:09 PM

ind vs nep live today

टीम इंडिया अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में नेपाल से भिड़ने के बाद एशिया कप के सुपर फोर में जगह पक्की करने की आशाजनक स्थिति में है।

 

12:08 PM

india vs nepal live match

12:07 PM

india vs nepal live

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश के कारण टाई हो गया। देखते हैं इस मैच में क्या होता है.

 

12:06 PM

india vs nepal live score

लाइव मैच के नवीनतम अपडेट देखें

 

12:05 PM

IND vs NEP live

11:45 AM

अगर ये मैच रद्द भी हो जाता है तो भी टीम इंडिया को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा. टीम इंडिया इसके बाद भी अगले दौरे में पहुँच जाएगी क्योंकि टीम इंडिया के दो अंक हो जाएंगे और नेपाल के एक ही अंक होगा. नेपाल को पाकिस्तान ने पहले मैच में मात दी थी. 

 

11:45 AM

ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है. इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीलंका के पल्लेकेले में सोमवार को सुबह बारिश की संभावना 60 प्रतिशत है. इस वजह से मैच शुरू होने से पहले मैदान गीला हो सकता है. इसके लावा टॉस के समय भी 22 प्रतिशत बारिश की संभावना है. शाम के समय भी बारिश की संभावना 66 प्रतिशत है. ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. 

11:43 AM

IND vs NEP, Asia Cup 2023

ड्रीम 11
कैप्टन- शुभमन गिल
उपकैप्टन- विराट कोहली
विकेटकीपर- ईशान किशन
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा
बल्लेबाज- आशिफ शेख, रोहित पाउडेल, श्रेयस अय्यर
गेंदबाज-  मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, करन केसी

11:43 AM

IND vs NEP, Asia Cup 2023

गिल भी पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नज़र आए थे. 

11:43 AM

ND vs NEP, Asia Cup 2023

इसके अलावा विराट कोहली पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है. वो भी पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. 

11:42 AM

IND vs NEP, Asia Cup 2023

इस मैच में रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे. वो पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. 

11:23 AM

IND vs NEP, Asia Cup 2023

टीम की संभावित XI: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

11:03 AM

IND vs NEP, Asia Cup 2023

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. बुमराह निजी कारणों की वजह से मुंबई वापस आ गए हैं. 

11:02 AM

IND vs NEP, Asia Cup 2023

केएल राहुल को इस मैच में भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं है. वो अभी भी अपनी चोट से उभर रहे हैं. उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. 

Trending news