Adra Division Trains: रेलवे के अनुसार यात्रा की योजना बनाते समय उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखें और स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी की पुष्टि कर लें. इस असुविधा के लिए खेद है, लेकिन जरूरी कार्यों के कारण ये बदलाव आवश्यक हैं.
Trending Photos
जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में कुछ आवश्यक कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ के मार्ग बदल दिए गए हैं. यात्रियों को सफर से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेना जरूरी है.
रद्द की गई ट्रेनें
13512/13511 आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस 02 जून 2024 को रद्द रहेगी.
18183/18184 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस 02 जून 2024 को रद्द रहेगी.
08659/08658 आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल 02 जून 2024 को रद्द रहेगी.
08644/08643 आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल 02 जून 2024 को रद्द रहेगी.
03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल 02 जून 2024 को रद्द रहेगी.
08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल 02 जून 2024 को रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें
08647/08648 आद्रा-बीरभूम मेमू स्पेशल की यात्रा 02 जून 2024 को पुरुलिया से शुरू होगी और जल्दी समाप्त होगी.
08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल की यात्रा 02 जून 2024 को शुरू होकर आद्रा में समाप्त होगी.
08652 आसनसोल-बीरभूम मेमू स्पेशल की यात्रा 02 जून 2024 को आद्रा से शुरू होगी.
18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस की यात्रा 02 जून 2024 को आद्रा से शुरू और समाप्त होगी.
13301/13302 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा 02 जून 2024 को आद्रा से शुरू और समाप्त होगी.
मार्ग परिवर्तित ट्रेन
18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस की यात्रा 02 जून 2024 को चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलेगी.
पुनर्निर्धारित ट्रेन
03466 दीघा-मालदा टाउन समर स्पेशल 02 जून 2024 को सुबह 5:00 बजे के बजाय 11:00 बजे दीघा से रवाना होगी.
रेलवे के अनुसार यात्रा की योजना बनाते समय उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखें और स्टेशन या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी की पुष्टि कर लें. इस असुविधा के लिए खेद है, लेकिन जरूरी कार्यों के कारण ये बदलाव आवश्यक हैं. यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए विकल्पों की पहले से ही व्यवस्था कर लें. रेलवे की ओर से सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए गए हैं.
ये भी पढ़िए- Nalanda News: नालंदा में डॉक्टर की पिटाई के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप, डॉक्टरों और कर्मियों ने ठप की इमरजेंसी सेवा