Ranchi Chhath Festival: झारखंड की राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है कि छठ पर्व पर लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. रांची में भारी वाहन लेकर जा रहे हैं तो दो दिनों तक आपको इंतजार करना होगा. दो दिन बाद इंट्री शुरू हो जाएगी.
Trending Photos
Ranchi News: आस्था महापर्व छठ पूजा के देखते हुए रांची प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अगर आप रांची भारी वाहन लेकर जा रहे हैं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको इसके में सारी जानकारी पहले से हो जानी चाहिए कि आखिर क्यों दो दिनों तक रांची में भारी वाहन बैन है? और रांची में भारी वाहन के प्रवेश करने का क्या वक्त रखा गया है? आइए इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं.
राजधानी रांची में छठ व्रती, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सजग हो गया है. प्रशासन ने रांची के 33 तालाबों की जिम्मेदारी में 6 मेडिकल टीम की तैनाती कर रखी है. इतना ही नहीं शहर में 7 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार से दो दिनों तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें:इमरजेंसी में 9470001389 पर तुरंत कीजिए कॉल, आतिशबाजी और पटाखा फोड़ने से रहिए दूर
रांची में आज से सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं, दोपहर 2 बजे से रात 8 तक छोटे माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगी है. 8 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार को अहले सुबह 2 बजे से लेकर अगली रात 8 बजे तक भी भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित किया है.
यह भी पढ़ें:Saharsa News: छठ घाट पर मिला महिला का शव, मची सनसनी
छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार से हो गई है. छठी मैइया को समर्पित महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 8 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार को होगा. इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!