Jharkhand News: 'झामुमो सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है विपक्ष', CM हेमंत सोरेन ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1843187

Jharkhand News: 'झामुमो सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है विपक्ष', CM हेमंत सोरेन ने लगाए गंभीर आरोप

  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि राज्य में 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार के गठन के बाद से ही विपक्ष उनकी सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है.

 (फाइल फोटो)

बोकारो:  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि राज्य में 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार के गठन के बाद से ही विपक्ष उनकी सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है. हेमंत सोरेन ने पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार बेबी देवी के लिए प्रचार के दौरान बोकारो जिले के चंद्रपुरा ब्लॉक के अंतर्गत तेलो गांव के कोचाटांड मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. 

हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, 'विपक्ष राज्य सरकार को सुचारू रूप से काम करने से रोकने के लिए बाधाएं पैदा कर रहा है. कभी वे (विपक्ष) विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबर लाते हैं, तो कभी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के जरिए लोगों को गुमराह करते हैं, ताकि सरकार अपना काम न कर सके.' 

उन्होंने दावा किया कि ऐसी परिस्थितियों के बावजूद, राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए "अच्छा प्रदर्शन" कर रही है. सोरेन ने भाजपा का नाम लिए बिना विपक्ष पर 1932 की खतियान-आधारित अधिवास नीति और अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने में "राजनीतिक बाधाएं" पैदा करने का आरोप लगाया. 

उन्होंने कहा, 'एकल इंजन सरकार होने के नाते, हमने अधिवास नीति के कार्यान्वयन और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधेयक पारित किए हैं. लेकिन, विपक्ष ने इसमें अड़ंगा लगा दिया है.' उन्होंने दावा किया कि जब झारखंड बिहार से अलग हुआ तो ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण था. 

 

इस साल अप्रैल में लंबी बीमारी के बाद झामुमो विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव जरूरी हो गया था. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में महतो ने आजसू पार्टी की यशोदा देवी को 34,288 वोटों के अंतर से हराया था. सत्तारूढ़ झामुमो की बेबी देवी 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ रही हैं. जबकि आजसू पार्टी की यशोदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी. 

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news