Ranchi: IPL में फिर बजा 'राजकुमार' का डंका, ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar887489

Ranchi: IPL में फिर बजा 'राजकुमार' का डंका, ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान

धोनी चेन्नई के लिए 200 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने ये कारनामा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान किया था. 

चेन्नई के लिए 200 मैच खेल चुके है धोनी (फाइल फोटो)

Ranchi: रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी लीग क्रिकेट में उनका जलवा जारी है. इसी बीच रांची के राजुमार महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल (IPL 2021) में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

धोनी के इस रिकॉर्ड के आगे दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं. धोनी चेन्नई के लिए 200 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने ये कारनामा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान किया था. 

IPL में बजाया अपने नाम का डंका 
धोनी को आईपीएल के पहले सत्र की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिकॉर्ड 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. जिसके बाद उन्हें टीम की कप्तानी सौप दी गई थी. टीम की कप्तानी मिलने के बाद से ही धोनी ने अपना जादू दिखाया है. धोनी के आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. 2020 के आईपीएल सत्र को छोड़ दे तो चेन्नई की टीम हर बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें: पिता के सपने को पूरा करने के लिए धावक बनी झारखंड की बिटिया, राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री में जीता गोल्ड

इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. इसके अलावा वो  दो बार टी20 चैंपियंस लीग का भी खिताब भी जीत चुके हैं. उनकी टीम ने 2010 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी. वहीं लांकि 2014 के बाद से टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है. 

कप्तानी में दिखा है राजकुमार का जादू 
धोनी आईपीएल में चेन्नई के लिए 177 मैचों में कप्तानी की है. इसके अलावा उन्होंने चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के 24 मैचों में टीम की  कमान को संभाला हैं. इसके अलावा धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट का भी कमान संभाल चुके हैं. चेन्नई की टीम ने अभी तक आईपीएल में तीन मैच में 2 में जीत हासिल की है जबकि 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

चेन्नई के हालिया प्रदर्शन के बाद से रांची में धोनी के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनका राजकुमार एक बार फिर से आईपीएल का खिताब अपने घर वापस लेकर आएगा.

Trending news