रांची के सदर अस्पताल में बच्चों को अब 'स्पेशल ट्रीटमेंट'! 27 बेड का PICU वार्ड शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar956911

रांची के सदर अस्पताल में बच्चों को अब 'स्पेशल ट्रीटमेंट'! 27 बेड का PICU वार्ड शुरू

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रांची सदर अस्पताल में बच्चों के लिए PICU वार्ड और HDU का उद्घाटन हुआ. 

(तस्वीर साभार-@@BannaGupta76)

Ranchi: रांची की लाइफ़लाइन कहे जाने वाले सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए खास व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल में 27 बेड का PICU वार्ड शुरू किया. इसके साथ ही 24 बेड के HDU का भी उद्घाटन किया गया.  कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सदर अस्पताल में ये तैयारी की जा रही है.

कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए सबसे ज्यादा घातक बताया जा रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए झारखंड का स्वास्थ्य विभाग वक्त रहते अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के मद्देनजर रांची सदर अस्पताल में पिडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट यानि PICU वार्ड और HDU का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया. इस तरह से सदर अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तरह ही एक ही छत के नीचे बच्चों के इलाज के सारे इंतजाम मौजूद रहेंगे. इससे पहले बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ता था. 

ये भी पढ़ें: रांची में खेल प्रतिभाएं सम्मानित, 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र, ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मान राशि

सदर अस्पताल में बच्चों के लिए 27 बेड के PICU के साथ 24 बेड के HDU की सुविधा है. PICU के सभी बेड में वेंटिलेटर, HFNC, बाईपैप मशीन लगाई गई है, ताकि इमरजेंसी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके अलावा 40 सामान्य बेड भी बच्चों के लिए तैयार किए गए हैं.

इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन की भी यहां व्यवस्था की गई है. बच्चों के खेलने के लिए अलग से प्ले रूम भी बनाया गया है. सदर अस्पताल में बच्चों के लिए की गयी नई व्यवस्था से कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ही नहीं बल्कि उसके बाद भी बच्चों की जल्द रिकवर होने में काफी मदद मिलेगी.

वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की कोरोना की थर्ड वेब में बच्चों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सदर हॉस्पिटल में आपात स्थिति से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. 

Trending news