इस घटना में पिकअप में लदे कई मुर्गियों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोग तो ऐसे थे जो मूर्गियों की लूट करने लगे. बता दें कि लाइन ट्रक रायपुर से लोहा छड़ लादकर आ रहा था.
Trending Photos
गुमला : गुमला बाईपास चौराहे के समीप लाइन ट्रक व मूर्गी लदे पिकअप में बुधवार को भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने के अलावा कई मुर्गियां भी मर गई है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा जब सड़क पर मुर्गियां भागने लगी तो स्थानीय लोग भी मुर्गिायां लूटने के लिए सड़क पर आ गए और मुर्गियों को पकड़ने लगे.
दुर्घटना में कई मुर्गियों की हो गई मौत
बता दें कि इस घटना में पिकअप में लदे कई मुर्गियों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोग तो ऐसे थे जो मुर्गियों की लूट करने लगे. बता दें कि लाइन ट्रक रायपुर से लोहा छड़ लादकर आ रहा था. जबकि उड़ीसा की ओर से पिकअप वाहन मुर्गी लाकर गुमला आ रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच में सीधी भिड़ंत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गुमला थानेदार मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचकर वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं.
दुर्घटना के बाद सड़क पर लग गया जाम
बुधवार को गुमला बाईपास चौराहे पर उड़ीसा की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रक और मूर्गी लदे पिकअप की टक्कर हो गई. दुर्घटना को देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इससे सड़क पर जाम लग गया. स्थिति यह रही कि उड़ीसा की ओर जाने वाली सड़क पर करीब तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं. इस बीच जाम में फंसे यात्रियों ने अपने वाहनों जाम में भी रहना पड़ा. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस ने सड़क पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार और मूर्गी लदे पिकअप को हटवाया. इसके बाद भी सड़क से जाम की स्थिति बनी रही. जाम में कई एंबुलेंस और अधिकारियों के वाहन फंसे रहे. गर्मी में जाम फंसे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गुमला बाईपास चौराहे पर काफी बड़ा हादसा है. पुलिस की टीम ने समय रहते हुए सड़क से जाम हटा दिया, ताकि सड़क पर आते जाते समय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो. मूर्गी लदे पिकअप चालक का काफी नुकसान हुआ है.