Sarhul Festival 2024: कल मनाया जाएगा सरहुल पर्व, निकाली जाएगी शोभायात्रा, पुलिस बल की तैनाती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2198043

Sarhul Festival 2024: कल मनाया जाएगा सरहुल पर्व, निकाली जाएगी शोभायात्रा, पुलिस बल की तैनाती

Sarhul Fest 2024: झारखंड के पारंपरिक त्यौहार सरहुल की तैयारी पूरे रांची में की जा रही है. सरहुल को लेकर कल 11 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी और आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में गीत और नृत्य के साथ शोभायात्रा निकलेंगे. 

Sarhul Fest 2024

रांचीः Sarhul Fest 2024: झारखंड के पारंपरिक त्यौहार सरहुल की तैयारी पूरे रांची में की जा रही है. सरहुल को लेकर कल 11 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी और आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में गीत और नृत्य के साथ शोभायात्रा निकलेंगे. 

सरहुल के पारंपरिक त्यौहार को लेकर हर साल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाती है और हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरते हैं. इसके साथ ही ईद भी मनाई जाएगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन के ऊपर सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आज रांची के सभी सारण स्थलों के निरीक्षण करने रांची एडीएम राजेश्वर कुमार आलोक निकले और सभी साधना स्थलों के लोगों से शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालने की दिशा निर्देश दिए. 

रांची एडीएम राजेश्वर कुमार आलोक ने बताया कि कल गुरुवार 11 अप्रैल को सरहुल और ईद दोनों है. जिसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. जहां-जहां जुलूस निकाला जाएगा. वहां पुलिस बल तैनात रहेंगे और सरना स्थलों में शांति बनाए रखने के दिशा निर्देश सभी को दिए जा रहे है.

ईद को लेकर डाइवर्ट किए गए रूट
वहीं पूरे 1 महीने तक रोजा रखने के बाद रमजान के महीने का आज आखिरी रोजा है. आज शाम ईद का चांद नजर आएगा और कल यानी 11 अप्रैल को देश सहित दुनिया भर में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।

ईद को लेकर राजधानी रांची के बाजार गुलजार हैं और हर और लोग खरीदारी में मशगूल नजर आ रहे हैं. ईद के दिन तमाम मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की जाती है. ईद के मद्देनजर राजधानी रांची में ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किये गये हैं. रांची के किशोरगंज चौक से न्यू मार्केट चौक के बीच वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रुकी रहेगी.

हरमू की तरफ से न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा. तो वहीं रत्न टॉकीज से लेकर सर्जना चौक तक भी रूट डायवर्ट होंगे. इधर सर्जना चौक से लेकर रतन टॉकीज के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. रांची के ट्रैफिक SP ने रूट डायवर्ट से संबंधित जानकारी दी है.
इनपुट- तनय खंडेलवाल/कामरान जलीली

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: आरजेडी की टी शर्ट लूटने की लगी होड़, टूट गईं सैकड़ों कुर्सियां, मंच से देखते रहे तेजस्वी

Trending news