गढ़वा में 'दाल भात योजना' में हो रहा घोटाला, महिला ठेकेदार का नाम आया सामने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1759214

गढ़वा में 'दाल भात योजना' में हो रहा घोटाला, महिला ठेकेदार का नाम आया सामने

  गढ़वा मे मुख्यमंत्री दाल भात योजना मे एक करोड़ रूपए के घोटाला का मामला उजागर हुआ है. रमना और रामकण्डा के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के संचालको ने खुलासा किया. ये घोटाला केंद्र मे अवैध रूप से कोरोना काल मे हुआ है.

गढ़वा में 'दाल भात योजना' में हो रहा घोटाला, महिला ठेकेदार का नाम आया सामने

गढ़वा:  गढ़वा मे मुख्यमंत्री दाल भात योजना मे एक करोड़ रूपए के घोटाला का मामला उजागर हुआ है. रमना और रामकण्डा के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के संचालको ने खुलासा किया. ये घोटाला केंद्र मे अवैध रूप से कोरोना काल मे हुआ है. इस को लेकर महिलाओं ने डीसी को आवेदन दिया.   

गढ़वा जिले मे स्थापित मुख्यमंत्री दाल भात योजना पर भी अब घोटाला का मामला प्रकाश मे आया है. ये खुलासा रमना और रमकण्डा केंद्र की संचालको ने किया है. दरअसल कोरोना काल के दौरान पलामू जिले की कोमल देवी नाम की एक महिला को जिले मे मुख्यमंत्री दाल भात योजना मे सभी केन्द्रों पर राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक कई केंद्रों पर राशन नहीं पंहुचा है. 

 

इसे लेकर महिलाओं ने ज़ब डीसी को आवेदन दिया तो मालूम पता चला कि अप्रैल से सितम्बर तक का राशन पलामू की महिला के द्वारा निकाल लिया गया है लेकिन वह राशन केंद्र तक न पहुंच कर मंडियों मे कालाबाजारी हो गई है. इसमें एक करोड़ की राशि का घोलमाल हुआ है.

इसे लेकर रमकण्डा और रमना प्रखंड के मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र की महिलाओं ने डीसी को आवेदन देकर जांच की मांग की है. महिलाओ ने कहा कि पलामू की कोमल देवी नाम. की महिला जो ठेकेदार थी उसने ही यह घपला की है. इसे लेकर जांच की मांग को लेकर यह आवेदन सौपा गया है.  इसको लेकर गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि ये मामला संज्ञान आ गया है. जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी. इसमें आरोपियों की बक्शा नहीं जाएगा. 

Trending news