Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ थाना में कथित चोर के फांसी लगाने के बाद हंगामे का माहौल है. फिलहाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद आगे की जांच चल रही है।
Trending Photos
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिला प्रशासन ने पुलिस हिरासत में फंदे पर लटके हुए पाये गये 20 वर्षीय एक युवक की मौत के मामले में शुक्रवार को न्यायिक जांच के आदेश दिए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के निर्देश के बाद न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रामगढ़ कस्बे के बिजुलिया इलाके में रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआई) कार्यालय में चोरी के एक मामले में बुधवार देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया था.
अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद युवक रामगढ़ शहर थाने के अंदर मृत पाया गया था. वहीं युवक के परिवार का आरोप है कि पूछताछ के दौरान उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि एनएचआरसी के निर्देशों के बाद प्रशासन ने रामगढ़ शहर के रहने वाले अनिकेत भुइयां की हिरासत में मौत की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया, ''हमने न्यायिक जांच समिति के लिए मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है.''
पांडे ने बताया कि भुइयां को रामगढ़ नगर थाने में बेहोशी की हालत में पाया गया था और बृहस्पतिवार को जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो चिकितस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है क्योंकि वह कंबल के एक हिस्से से लटका हुआ पाया गया था. उन्होंने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारण के सामने आने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक, जिलाधिकारी की मौजूदगी में भुइयां के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं थाने में बंद बेटे की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था.
इनपुट- भाषा