Trending Photos
चतरा : भोजपुरी के सितारों का जलवा बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसे में इस इंडस्ट्री के सितारे जहां भी पहुंचते हैं उन्हें देखनेवालों की तादाद बहुत बड़ी हो जाती है. इन सितारों की एक झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. आज खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का शो झारखंड के चतरा जिले में होना तय था लेकिन इस शो को देखने जाने के क्रम में तीन युवकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा.
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का शो देखने जाना तीन युवकों को पड़ा भारी
चतरा के टंडवा में संचालित सीसीएल की मगध कोल परियोजना क्षेत्र के चमातू गांव मैं आयोजित भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का शो देखने जाना तीन युवकों को भारी पड़ गया है. बाइक पर सवार होकर शो देखने जा रहे तीन युवकों को टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित धनगड्डा के सोनभद्र फ्यूल्स के समीप अज्ञात कोल वाहन ने रौंद डाला.
सड़क दुर्घटना में तीन में से एक की मौत दो की हालत गंभीर
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से आनन-फानन में इन तीनों घायल युवकों को अस्पताल भिजवाया जहां अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं दो अन्य युवकों की स्थिति अब भी गम्भीर बनी हुई है.
घटना के विरोध परिजनों ने सड़क किया जाम
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव के रहने वाले हैं. घटना में मृत युवक की पहचान बेलहर गांव निवासी सचिन राणा के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना के विरोध परिजनों ने सोनभद्र पंप के समीप सड़क जाम कर दिया है. इन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिला. सड़क जाम होने से टंडवा-सिमरिया एनएच पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प है. मृतक के आश्रित को तत्काल आर्थिक मुआवजा व लाभ की मांग कर रहे हैं. हालांकि अधिकारी व पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
(रिपोर्ट- मनीष मेहता)
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार