Astro Tips: कार्यस्थल पर बॉस के गुस्से का बन रहे हैं शिकार, करिए उपाय बॉस बन जाएंगे आपके प्रशंसक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1891864

Astro Tips: कार्यस्थल पर बॉस के गुस्से का बन रहे हैं शिकार, करिए उपाय बॉस बन जाएंगे आपके प्रशंसक

ज्योतिष के हिसाब से आपके जीवन की हर अच्छी-बुरी चीजों में, घटनाओं में और अन्य कामों में कुंडली के ग्रहों का सीधा असर होता है.

(फाइल फोटो)

Astro Tips: ज्योतिष के हिसाब से आपके जीवन की हर अच्छी-बुरी चीजों में, घटनाओं में और अन्य कामों में कुंडली के ग्रहों का सीधा असर होता है. बता दें कि ऐसे में आपके कार्यस्थल पर आपके सहयोगियों और आपके बॉस के साथ संबंध भी सीधे तौर पर आपके ग्रहों का ही प्रभाव दर्शाते हैं. 

हालांकि लोगों का ध्यन इस बात पर कतई नहीं होता है कि ग्रहों की दशा की वजह से ऐसा होता है लेकिन, यह एकदम सत्य है. ऐसा ज्योतिष शास्त्र का मानना है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर आपके कार्यस्थल पर आपके बॉस की नाराजगी आपको लगातार झेलनी पड़ रही है तो यह कई कारणों की वजह से होता है. 

ये भी पढ़ें- वहीदा रहमान को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड', जानें उनसे जुड़े कुछ अनकहे किस्से

ऐसे में ज्योतिष की मानें तो नौकरी में तरक्की के लिए शनि ग्रह ही अहम है. ऐसे में अगर कुंडली में शनि की स्थिति सही नहीं है तो आपको ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं सूर्य अगर जातक की कुंडली में कमजोर हो तो भी आपको ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब कार्यस्थल पर आपके बॉस के गुस्से का आप लगातार शिकार बनते हैं. 

वैसे भी कुंडली में सूर्य को बॉस माना गया है. ऐसे में बिना सूर्यदेव की कृपा के कोई भी व्यक्ति नौकरी के समय तरक्की नहीं कर सकता है. इसके साथ ही सूर्य अगर बेहतर स्थिति में हो और शुभ ग्रहों के साथ युति बना रहा हो तो ऐसे में जातक को बॉस पसंद करते हैं. वहीं सूर्य की युति अगर राहु-केतु और मंगल के साथ हो तो ऐसे जातकों का अपनी नौकरी में मन नहीं लगता. वहीं अगर शनि भी कंडली में अशुभ ग्रहों से प्रभावित हो तो जातक को नौकरी में बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ती है. 

ऐसे में नौकरी में बेहतर करना चाहते हैं और बॉस की हमेशा पसंद बने रहना चाहते हैं तो आपको सूर्य को मजबूत करना जरूरी है . ऐसे में हर दिन सुबह उठकर स्नानादि करके तांबे के लोटे में जल, कुमकुम और खांड या मिश्री डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. इससे सूर्यदेव प्रसन्न रहेंगे. वहीं शनिदेव की लगातार तेल का अभिषेक करने, उनके सामने दीया जलाने से भी आपको कार्यस्थल से जुड़ी परेशानी दूर होगी. 

Trending news