Chowkidar Bharti 2024: झारखंड के खूंटी जिले में रोजगार माहिया और सुरक्षा की दृष्टि कौन सी पहली बार चौकीदारी बहाली की जा रही है. जिले में पहले चौकीदारी वंशानुगत हुआ करते थे. लेकिन अब जिला प्रशासन सीधी बहाली कर रही है.
Trending Photos
खूंटीः Chowkidar Bharti 2024: झारखंड के खूंटी जिले में रोजगार माहिया और सुरक्षा की दृष्टि कौन सी पहली बार चौकीदारी बहाली की जा रही है. जिले में पहले चौकीदारी वंशानुगत हुआ करते थे. लेकिन अब जिला प्रशासन सीधी बहाली कर रही है. वहीं इस बार चौकीदार बहाली के लिए 4 हजार के लगभग आवेदन दिए गए थे.
इस परीक्षा के लिखित चरण में 480 लोग उत्तीर्ण हुए हैं. जिनका कल (18 दिसंबर) को सुबह खूंटी में बिरसा महाविद्यालय में चौकीदारी बहाली के लिए 480 लोग दौड़ लगाएंगे. जिनका शारीरिक स्वास्थ्य देखा जाएगा. इसके बाद कुल 150 रिक्त पदों में योग्य चौकीदार की बहाली होगी. जिसके लिए बिरसा महाविद्यालय में मजिस्ट्रेट समेत दो सौ से अधिक अधिकारी इस बहाली प्रक्रिया में कार्य करेंगे. जहां सर्टिफिकेट जांच, दौड़, ऊंचाई नाप, स्वास्थ्य आदि की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 मोटरसाइकिल के साथ 4 गिरफ्तार
वहीं इस बहाली प्रक्रिया में ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी प्रक्रिया भी की जाएगी. खूंटी उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी में चौकीदार बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिसमें 2000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें लिखित परीक्षा ली गई तो 480 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. जिनकी कल शारीरिक संबंधी जांच के साथ बहाली प्रक्रिया की जाएगी. जिसके लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और चयनित अधिकारी कार्य करेंगे. जिसके लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें उनके सर्टिफिकेट जांच होगा फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी. जिसकी आज लोगों को निर्देशित कर दिया गया है.
इनपुट- ब्रजेश कुमार
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!