Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 मोटरसाइकिल के साथ 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2563036

Jharkhand News: झारखंड पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 मोटरसाइकिल के साथ 4 गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला में पुलिस को बड़ी सफलती मिली है. पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही70 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

झारखंड पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

जमशेदपुर: झारखंड में पुलिस ने मंगलवार को अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करके उसके (गिरोह के) चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और चोरी के 70 दोपहिया वाहन बरामद किए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य के सरायकेला खरसावां जिले में ये वाहन बरामद किए गए और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “हमें गुप्त सूचना मिली थी कि रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण बाजारों और मेलों से मोटरसाइकिल चुराई थीं.’’

एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर सावैयां के नेतृत्व में छापेमारी दल ने कार्रवाई की और रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह मोड़ निवासी शंकर मांझी उर्फ ​​संदीप और भूषण मछुआ को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, आरोपी शंकर मांझी और भूषण मछुआ ने पिछले कुछ वर्षों में सरायकेला-खरसावां, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और पूर्वी सिंहभूम सहित विभिन्न जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों के बाजारों और मेलों से 100 से अधिक मोटरसाइकिल चुराने का अपराध स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल सरायकेला खरसावां जिले के निवासी शिव मुंडा उर्फ (शिबू मुंडा) और खूंटी जिले के मंगल मुंडा को बेची गई थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 47 कार्टून विदेशी शराब के साथ मुकेश सहनी गिरफ्तार, नए साल में खपाने की थी तैयारी

एसपी ने बताया कि शिव मुंडा और मंगल मुंडा इसके बाद कुचाई, दलभंगा और अर्की थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों को मोटरसाइकिल बेचते थे और उनसे वादा करते थे कि बाद में वाहन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे. गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने शिव मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके घरों और आसपास के जंगलों में छिपाकर रखी गई चोरी की 30 मोटरसाइकिल बरामद कीं. लुनायत ने बताया कि इसके अलावा छापेमारी दल ने चोरी के 39 और दोपहिया वाहन बरामद किए. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने पर अब तक चोरी की 70 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं, जिससे सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और चाईबासा जिलों के 25 मामले सुलझा लिए गए हैं. कुचाई थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इनपुट- भाषा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news